यूपी बोर्ड परीक्षा : दिखा सीसीटीवी कैमरे का असर ,पकड़े गए मुन्नाभाई

0 25

मथुरा– यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो चुकी हैं। नकल विहीन परीक्षा प्रदेश सरकार की साख के लिए चुनौती बना हुआ है। पहली बार सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर में बोर्ड परीक्षा हो रही है।

इसका असर भी अब दिखाई देने लगा है। बोर्ड़ परीक्षाओं में मुन्नाभाइयो का भांडा अब फूट रहा है। मथुरा में दूसरे दिन हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा में 6 मुन्नाभाई पकड़े गए। इसी तरह सौरभि इंटर कॉलेज खायरा में 4 मुन्नाभाई पकड़ में आये; जो दूसरे छात्रों की जगह बैठकर परीक्षा दे रहे थे। कैलाशी देवी इंटर कॉलेज पचावर में भी 2 मुन्नाभाई पकड़े गए। गौरतलब है कि कल पहले दिन की परीक्षा में मथुरा में एक फर्जी छात्रा पकड़ी गयी थी। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज पटलौनी में मानसी नाम की छात्रा परीक्षार्थी पूनम के स्‍थान पर परीक्षा दे रही थी।

यह भी पढ़ें :- दावों की खुली पोल , पहले ही दिन पकड़ी गई फर्जी छात्रा  

Related News
1 of 1,456

योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं के खिलाफ नकेल कसने के लिए कार्रवाई शुरु कर दी है । जिसके तहत न सिर्फ डीएम से लेकर एसएसपी तक की जिम्मेदारी तय की गई है बल्कि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी परीक्षा केंद्रों पर लगातार छापा मार रहे हैं।

(रिपोर्ट -सुरेश सैनी , मथुरा )

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...