जानें क्यों! महिलाओं ने बैंक मैनेजर को खींचकर किया शाखा से बाहर
बहराइच– भारतीय स्टेट बैंक गिरजापुरी शाखा के मैनेजर की कार्यप्रणाली से नाराज लोगों में मंगलवार की दोपहर आक्रोश फैल गया। बैंक परिसर के सामने जमा सैकड़ों उपभोक्ताओं ने नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। नाराज महिलाओं ने तो मैनेजर को शाखा के बाहर खींच लिया गया।
खाता धारकों ने बताया कि स्टेट बैंक मैनेजर नीतीश कुमार पांडेय कैशियर को कैश नही देते है। मैनेजर की ओर से बैंक की चाभी आये दिन गायब कर दी जाती है। जिससे उपभोक्क्ता घंटो बैंक के बाहर इंतेजार करने पर मजबूर हो जाते है। आक्रोशित उपभोक्ताओं का कहना है कि काफी दूर से आ कर पूरे दिन बैंक में दिन भर खड़े होने के बाद भी हमलोगो का काम नही होता।
बैंक मैनेजर की कार्य प्रणाली से निराश ग्रामीणों ने बैंक के बाहर खड़े होकर घंटो नारेबाजी व प्रदर्शन किया। एरिया मैनेजर सतीश कुमार वर्मा ने बताया कि गिरजापुरी के स्टेट बैंक मैनेजर के बारे में शिकायत मिली है कि वह कभी समय से बैंक नही आते है। कैशियर को कैश नही देते है इस सम्बन्ध में भारतीय स्टेट बैंक के आरएम बाराबंकी मुकुल कुमार सक्सेना को फ़ोन पर पूरे मामले की जानकारी दी गई है।
स्टेट बैंक के रिजनल मैनेजर मुकुल सक्सेना ने बताया कि इस मामले में जाच टीम गठित कर के भेजी जा रही है। जांच समिति की रिपोर्ट आने पर तत्काल बैंक मैनेजर के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
(रिपोर्ट – अमरेंद्र पाठक , बहराइच )