लामार्टीनियर कालेज में छात्र से रैगिंग !
लखनऊ– शिक्षा के लिये विख्यात लखनऊ के लामार्टीनियर कालेज में पढ़ने वाले 8वीं कक्षा के छात्र के साथ हुई रैंगिग का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। छात्र के पिता ने रैंगिग से परेशान होकर अपने पुत्र का नाम स्कूल से कटवा दिया साथ ही इसकी शिकायत मानव संसाधन मंत्रालय से कर दी।
जिसके बाद मानव संसाधन मंत्रालय ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश राज्य सरकार को दिये है साथ ही लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के भी आदेश दिये है। लामार्टीनियर कालेज के 8वीं कक्षा का छात्र जय माहेश्वरी जालौन के उरई नगर का रहने वाला है। पिता डांगरा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी रहे साथ ही उरई नगर पालिका के पूर्व सभासद भी रह चुके है। जिन्होने अपने इकलौते पुत्र का लखनऊ के प्रसिद्ध स्कूल लामार्टीनियर कालेज में दाखिला कराया था जिससे वह अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके। लेकिन इस कालेज में छात्र जय माहेश्वरी के साथ सीनियर छात्राओं ने रैगिंग और उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
रैगिंग से प्रताड़ित होकर छात्र ने कई बार शिकायत करने की कोशिश की लेकिन सीनियर छात्राओं ने उसे इतना डरा दिया कि छात्र किसी से शिकायत नहीं कर सका। लेकिन जब छात्र के पिता पहुंचे तो उसने अपने पिता को पूरी बात बताई। जिसके बाद छात्र जय के पिता सुधीर डांगरा ने इसकी शिकायत वार्डन और उप प्रधानाचार्य से की लेकिन स्कूल प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद उन्होने मानव संशाधन विकास मंत्रालय से 30 सितंबर को शिकायत कर दी। जिसकी जांच मानव संसाधन मंत्रालय ने राज्य सरकार को सौपं दी है। जिससे कि मामले की हकीकत सामने आ सके।
छात्र के पिता सुधीर डांगरा ने बताया कि स्कूल प्रशासन से उन्होने शिकायत की थी लेकिन स्कूल प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की पिता सुधीर डांगरा के मुताबिक पीड़ित छात्र के साथ रैगिंग, मारपीट के साथ ही उससे कपड़े भी धुलवाये जाते थे और शिकायत करने पर प्रशासन ने उनके लड़के पर ही उल्टे आरोप लगा दिया थे। उन्होने कहा कि स्कूल प्रशासन के इस गैर जिम्मेदार रवैये के कारण उन्होने अपने बच्चे को स्कूल से हटा लिया। पीड़ित छात्र जय ने बताया कि सीनियर छात्र उसके साथ मारपीट करते थे और उसके रुपये छीन लेते थे जब शिकायत के लिये सोचते थे तो डरा धमका दिया जाता था।
(रिपोर्ट – अनुज कौशिक )