इन तरीकों से पता करें ‘शहद की शुद्धता’…

0 8

हेल्थ डेस्क– शहद की कुदरती मिठास और इसके गुणों के कारण हर घर में इसका इस्तेमाल किया जाता है। सेहत हो या फिर ब्यूटी ट्रीटमेंट शहद के हर समस्या का हल भी है। छोटे बच्चों से लेकर बड़ों की उम्र तक हर किसी के लिए यह फायदेमंद होता है।

Related News
1 of 37

बाजार में कई तरह का शहद मिलता है। इसकी शुद्धता के बारे में जानना बहुत जरूरी है। ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में बहुत से उत्पादक इसमें मिलावट करके बेचते हैं। इसके लिए आपको शहद की शुद्धता की परख करने का स्मार्ट तरीकों का पता होना बहुत जरूरी है ताकि कुदरत की बनाई हुई इस चीज का आप भरपूर फायदा उठा सकें।

1. पानी और सिरका: एक गिलास में थोड़ सा पानी डालकर इसमें एक टेबलस्पून शहद और 2-3 बूंद सिरके की डाल कर मिक्स करें। अब इसे 2-3 मिनट तक इसे ऐसे ही रखें, अगर इसमें झाग उठती है तो शहद मिलावटी है। 

2. अंगूठे से परखें शहद: शहद की एक बूंद अपने शहद अंगूठे पर डालें। इस बात का ध्यान रखें कि शहद फैल रहा है या नहीं। अगर शहद एक जगह पर टिका रहें और अंगठे के साथ चिपक जाए तो यह शुद्ध है। 

3. पानी वाला टेस्ट: आप सिर्फ पानी के साथ भी शहद की शुद्धता का पता लगा सकते हैं। एक कांच के गिलास में एक टेबलस्पून शहद डालें। अगर शहद तले पर बैठ जाए तो शुद्ध है। पानी में घुल जाओ तो शहद मिलावटी है। 

PunjabKesari

4. माचिस बताएगा शहद की शुद्धता: माचिस की एक स्टिक लेकर इसे शहद में डुबोएं। इसके बाद इस स्टिक से दोबारा माचिस जलाएं। अगर यह आसानी से जल जाए तो शहद शुद्ध है। स्टिक जलाने में कोई परेशानी हो तो समझ जाएं कि शहद में मिलावट है।

PunjabKesari

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...