हाथरस कांडः जातिय दंगे की साजिश में गिरफ्तार मसूद के घर पहुंची पुलिस

0 94

हाथरस कांड को लेकर प्रदेेश में रची जा रही दंगों की साजिश में पकड़े गए पीएफआई सदस्यों की जानकारी एकत्र करने में पुलिस जुट गई है। मथुरा से एक दरोगा शुक्रवार को टीम के साथ जरवल स्थित मसूद के घर पहुंचे। टीम माता-पिता से उसके बारे में जानकारी एकत्र करने के बाद वापस लौट गई।

ये भी पढ़ें..एक बार फिर चर्चा में हैं दबंग महिला IPS ऑफिसर नीना सिंह, कई जटिल केसेज कर चुकी है सॉल्व

हाथरस कांड को लेकर जातिय उन्माद भड़काने की साजिश रची जा रही थी। मथुरा में गिरफ्तार पी एफ आई के सदस्यों से इसका खुलासा हुआ था इनमे एक सदस्य बहराइच के जरवल कस्बा का रहने वाला है। जरवल के मोहल्ला वैराकाजी निवासी मसूद की गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी।

पुलिस मसूद अली से कर रही पूछताछ…

इसी बीच शुक्रवार को मथुरा जिले के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर शुक्रवार को माठ थाने के उपनिरीक्षक अभिषेक चौधरी टीम के साथ जरवल पहुंचे। एसआई ने जरवल पुलिस के साथ मोहल्ला वैराकाजी पहुंचकर पीएफआई सदस्य मसूद अली के बारे में जानकारी एकत्र की। टीम ने उसके पिता से उसके दिल्ली जाने के बारे में सवाल किए।

Related News
1 of 163

जिस पर पिता ने करीब ढाई साल पहले उसके दिल्ली जाने की जानकारी दी। उसके भाई और बहन के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही पीएफआई के छात्र संगठन से जुड़ने आदि के बारे में भी सवाल किए। करीब दो घंटे तक पुलिस ने गहनता से पूछताछ की। हांलाकि पुलिस और परिवार के सदस्यों ने जांच के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी।

ये भी पढ़ें..सपना चौधरी की शादी का Video वायरल, मां बनने पर उठे थे सवार…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...