यूपी पुलिस के इस अधिकारी को सता रहा अपनी जान का ‘खतरा’, CM योगी से लगाई गुहार

DSP ने अपने इंस्पेक्टर से ही अपनी जान का खतरा बता कर कानून व्यवास्था पर ही सवाल खड़े कर दिये है

0 591

उत्तर प्रदेश प्रदेश पुलिस (Police) पिछले कई दिनों से चर्चा में है. चाहे वो कानपुर का बिकरु कांड हो या फिर अपराधियों के एनकाउंटर को लेकर. अब एक बार फिर पुलिस चर्चा का विषय बनी हुई है.

दरअसल बीते दिनों हाथरस, बलरामपुर और आजमगढ जैसे जिलों में बेटियों के साथ हुए रेप और हत्या की वारदात से मचा सियासी बवाल अभी थमा भी नहीं है. इस बीच, अब यूपी के एक पुलिस अधिकारी ने अपने इंस्पेक्टर से ही अपनी जान का खतरा बता कर पुलिस (Police) की कार्य प्रणाली पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

ये भी पढ़ें..बड़ी खबरः लालू यादव को मिली जमानत, लेकिन फिर भी रहेंगे जेल में…

DSP को इंस्पेक्टर से जान का खतरा

बता दें कि गाजियाबाद के पूर्व क्षेत्राधिकारी और वर्तमान में महोबा के DSP राजकुमार पांडेय के वायरल ऑडियो में एक ओर उन्‍होंने गाजियाबाद के लोनी इंस्पेक्टर से अपनी जान का खतरा बताया है, तो दूसरी ओर पुलिस इस्पेक्टर को वर्दी में साक्षात रेपिस्ट बताते हुए अपनी जान बचाने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह से गुहार लगाई है.

सीएम योगी से लगाई गुहार…

डीएसपी राजकुमार पांडेय आगे बताते हैं कि मुझे अपने प्राणों की रक्षा का बहुत ज्यादा खतरा है. मुझे इंस्पेक्टर बिजेन्द्र भडाना से बचाया जाए. मेरे प्राणों की रक्षा की जाए. कल मैंने एसएसपी सर को 4 बार फोन लगाया. मेरी आधी बात भी न सुनी गई. मेरा फोन काट दिया गया. मुझे इग्नोर किया गया. मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं.

मैं डीजी उत्तर प्रदेश शासन, प्रमुख सचिव गृह, सीएम उत्‍तर प्रदेश से अपील कर रहा हूं कि मेरी पीड़ा को सुना जाए. मेरी मनोदशा को समझा जाए और मेरे ऊपर इंस्पेक्टर बिजेन्द्र भडाना के हो रहे उत्पीडन, जोकि वर्दी के भेष में साक्षात रेपिस्ट है. मेरी रक्षा की जाए. जय हिंद.

Related News
1 of 1,031
वीडियो हुआ वायरल..

UP में पुलिस अधिकारी को भी सता रहा अपनी जान का 'खतरा', DSP ने सीएम योगी से लगाई जान बचाने की गुहार | mahoba - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार,

दरअसल DSP अपने वायरल ऑडियो में अपना परिचय और उप्लब्धियों बताते हुए कहते है कि मैं पूर्व क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय सीओ, लोनी गाजियाबाद. मैंने यहां CAA के आंदोलन से लेकर जब सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा गीत चला और 1 लाख से ज्यादा की भीड़ थी. मैंने 2 दिन तक लगकर पूरी भीड़ को नियंत्रित किया. भीड़ में घुसकर अपनी जान की भी परवाह नहीं की.

फरवरी लास्ट में हुए दिल्ली दंगों में 15 दिन बॉर्डर पर कैंप किया. सब्जी मंडी में आग लगने पर छत से कूद कर उसे बुझाया. दिल्ली पुलिस (Police) कमिश्ननर श्रीवास्तव ने भी वेलडन सीओ SDM और CO कहा. हम लोगों ने उत्तर प्रदेश के प्रवेश द्वार लोनी के पास भड़के दंगे से 8-10 दिन तक लगातार प्रदेश की रक्षा की. इसके बावजूद मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया और मेरी एक बात नहीं सुनी गई.

एसपी ने दिए जांच के आदेश…

राजकुमार पांडेय के वायरल ऑडियो के बाद एसएसपी गाजियाबाद ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. इस मामले की जांच सीओ क्राइस आलोक दुबे को सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें..सपना चौधरी की शादी का Video वायरल, मां बनने पर उठे थे सवार…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...