भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी के प्रतिनिधि की दादागिरी,अधिकारी को पीटा
बस्ती — जिले के सांसद हरीश द्विवेदी के प्रतिनिधि सुनील सिंह के खिलाफ राज्य कर्मचारियों ने मोर्चा खोला दिया है। वहीं जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि अगर 3 दिन के अंदर गिरफ्तारी नहीं तो जिले के सारे कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। मामला सत्ता से जुड़ा होने के नाते कोई अधिकारी बयान नहीं दे रहा है।
बता दें कि बस्ती जिले के दुबौलिया ब्लाक में विगत दिनों 30 जनवरी को साधन सहकारी समितियों के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने गए प्रदीप श्रीवास्तव चुनाव अधिकारी को बस्ती भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी के प्रतिनिधि सुनील सिंह ने अपराहन कर लिया और उनको मारा पीटा। जिसको लेकर चुनाव अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव ने दुबौलिया थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।
लेकिन सत्ता के दबाव व सांसद के दबाव के चलते आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने के कारण सोमवार को बस्ती जिले के सफाई कर्मी सहित राज्य कर्मचारियों ने जीआईसी इंटर कॉलेज पर इकट्ठा होकर जी आई सी इंटर कॉलेज से जुलूस निकालाकर जिलाधिकारी कार्यालय का किया घेराव किया।ज्ञापन देते हुए कहां अगर 3 दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो-तीन दिन बाद जिले के राज्य कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे।
गौरलतब है कि15 दिन पहले कप्तानगंज के विधायक CA चंद्र प्रकाश शुक्ला के प्रतिनिधि ने 1 ग्राम विकास अधिकारी का अपहरण कर जबरन परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करवाया गया था। जिसको लेकर सत्ता के दबाव के चलते FIR तो दर्ज नहीं हुई लेकिन दोनों पक्षों को बैठाकर जिले के अधिकारियों ने सुलह समझौता करवाया।
अभी यह मामला ठंडा नहीं हुआ था बस्ती जनपद के सांसद हरीश द्विवेदी के प्रतिनिधि ने गुंडई के बल पर और सत्ता का हनन दिखाते हुए चुनाव अधिकारी का अपरहण कर चुनाव को प्रभावित करने के लिए दांव खेला। लेकिन किसी तरह चुनाव अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव भाग कर आए और थाने पर 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाया। लेकिन पुलिस सत्ता के दबाव के चलते अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर पाई। इस मामले में न तो जिलाधिकारी कुछ बोल रहे है और न ही पुलिस अधीक्षक।
(रिपोर्ट-अमृत लाल,बस्ती)