बदायूं पहुंची सांसद संघमित्रा ने किया कृषि बिल का समर्थन
बदायूं पहुँची बीजेपी की बदायूं सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने कृषि बिल का समर्थन करते हुए कहा की कृषि बिल पर कांग्रेस और अन्य राजनैतिक दल राजनीती कर रहे है।
बीजेपी सांसद ने कहा की कृषि बिल पर सभी राजनितिक दल राजनीती कर किसानो को गुमराह कर रहे है। जबकि देश में सात दशक तक राज्य करने के बाद भी कांग्रेस किसानो को विचौलियों से आजादी नहीं दिला सकी।
ये भी पढ़ें..दुकान में लगी भीषण आग, सो रहा व्यापारी जिंदा जला
पीएम मोदी की तारीफ…
पर यह काम जब देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कर दिखाया जिससे विपक्ष बौखला ला गया है और किसानो को गुमराह कर रहा है। लेकिन देश का किसान इनकी चाल को समझ चूका है।
उन्होंने कहा की किसान अब किसी भी प्रदेश में अपना अनाज बेच सकता है और उचित दाम में पा सकता है। इस कृषि बिल से निश्चित ही किसानो की आय दुगनी होगी और उनकी आर्थिक स्थिति सुधार होगा और देश किसान खुशहाल होगा।
ये भी पढ़ें..SHO की घिनौनी करतूत, महिला कांस्टेबल के साथ करता हैं गंदी हरकतें, सुनिए पीड़िता की दर्द भरी दास्तां…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
(रिपोर्ट- राहुल सक्सेना, बादयूं)