स्कूल जाने वाले 27 बच्चों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप
सरकारी स्कूलों में जा रहे कक्षा 9वीं व 10वीं के 27 बच्चों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉज़िटिव
देश भर में किलर कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है। इसी बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 के तहत सभी स्कूलों को खोलने के निर्देश दे दिए है। इन सबके बीच आंध्रप्रदेश के विजयनगरम से एक बेहद चौकाने वाली वाली खबर सामने आई है।
ये भी पढ़ें..बिहार चुनावःNDA में सीट बटवारे का ऐलान, JDU को मिली 122 सीटें लेकिन…
यहां सरकारी स्कूलों में जा रहे कक्षा 9वीं व 10वीं के 27 बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है आई है। हालांकि मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने एक हफ्ते के लिए 2 स्कूलों को बंद करा दिया हैं।
वहीं बच्चों के पॉज़िटिव पाए जाने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले अन्य बच्चों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। बच्चों के पेरेंट्स भी परेशान हो गए हैं। अब संक्रमित छात्रों के माता-पिता का भी कोविड टेस्ट होगा।
सरकार ने बदला फैसला अब 2 नवंबर को खुलेंगी स्कूल
बता दें कि राज्य सरकार ने 5 अक्टूबर से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया था। लेकिन कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण, सरकार ने अपना फैसला बदलते हुए ये तारीख 2 नवंबर कर दी है। आयुक्त ने कहा कि उन्हें वायरस का ये संक्रमण कहीं और से मिला होगा। स्कूल को बंद करने पर निर्णय जल्द ही लिया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 7,23,512 और मृतकों की कुल संख्या 6,019 हो गई है। इसके अलावा संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की तादाद 6,66,433 तक पहुंच गई है। राज्य में फिलहाल 51,060 लोग अब भी संक्रमित हैं।
ये भी पढ़ें..SHO की घिनौनी करतूत, महिला कांस्टेबल के साथ करता हैं गंदी हरकतें, सुनिए पीड़िता की दर्द भरी दास्तां…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )