भ्रष्टाचार के खिलाफ डीएम कार्यालय पर ही खोल दिया स्कूल !
बस्ती — जहां प्रदेश के मुखिया योगी हर समय उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का दावा ठोक रहे हैं ; वही बस्ती जिले में जमीनी हकीकत सामने आ जाती है। जहां बीएसए कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
दरअसल बस्ती डीएम कार्यालय पर शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने धरना दिया। बच्चे भी बाकायदा कापी-किताब, बस्ता लाकर डीएम कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। बच्चों ने डीएम कार्यालय के बाहर ही पढ़ाई शुरू कर दी है। बच्चों का कहना है की हमारे स्कूल को बंद करने का आदेश दिया गया है। अब हम लोग कहां पढ़ने जाएं।
मामला भानपुर तहसील के बड़ौंगी गांव का है,जहां पर हजरत मुहम्मद पब्लिक स्कूल इंगलिश मीडियम से चलाया जा रहा है। स्कूल के प्रबंधक महफूज अहमद का कहना है की -‘शिक्षा हमारा मौलिक अधिकार है। हमारे क्षेत्र में एक भी इंगलिश मीडियम स्कूल नहीं था। मैने सोचा की बच्चों के विकास के लिए कुछ काम करूं। फिर इंगलिश मीडियम स्कूल खोला ,ताकि बच्चों को उनका मौलिक अधिकार मिल सके। ‘ यह स्कूल नान प्रॉफेटेबुल स्कूल है। स्कूल की मान्यता के लिए बीएसए आफिस के बाबू संतोष गुप्ता ने 80 हजार घूस मांगा था तो स्कूल प्रबंधक ने घूस नहीं दिया। इस पर स्कूल की मान्यता वाली फाइल में रिपोर्ट लगा दी गई की दो कमरे मानक के अनुरूप नहीं है। इसके बाद स्कूल बंद करने के लिए कहा गया और बार-बार मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है। साथ ही प्रतिदिन 10 हजार जुर्माना लगाने की बात कही जा रही है।
(रिपोर्ट – अमृतलाल , बस्ती )