बिहारः सपा का बड़ा ऐलान, आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी पार्टी !
सपा ने ट्वीट का कहा कि पार्ट आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को समर्थन देगी....
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. पूर्व सीएम ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2020 में अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी और न ही किसी गठबंधन में शामिल होगी.
यही नहीं सपा ने ट्वीट का कहा कि पार्ट आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को समर्थन देगी.
ये भी पढ़ें..क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में पदार्पण ही अर्धशतक जड़ने वाले युवा खिलाड़ी ने IPL में भी किया कमाल
बता दें महागठबंधन में शामिल आरजेडी, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है. ऐसे में समाजवादी पार्टी ने अपना स्टैंड क्लियर करते हुए कहा है कि पार्टी महागठबंधन का हिस्सा नहीं होगी, बल्कि वह चुनाव में प्रत्याशी न खड़ा करते हुए राजद का समर्थन करेगी.
2015 के चुनाव में भी शामिल नहीं हुई थी सपा
गौरतलब है कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जब महागठबंधन बना था तब तत्कालीन सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव गठबंधन में शामिल हुए थे. हालांकि चुनाव से ठीक पहले वे महागठबंधन से अलग हो गए थे. लेकिन इस बार अखिलेश यादव ने किसी भी गठबंधन का हिस्सा न बनते हुए राजद के समर्थन का ऐलान कर दिया है.
बता दें कि चुनाव आयोग कभी भी चुनाव का ऐलान कर सकता है. उम्मीद है कि 23 सितंबर के बाद ही बिहार विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )