शिवराज कैबिनेट का विस्तार, ये पांच विधायक बनेंगे मंत्री

0 25

नई दिल्ली– विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर अपनी कैबिनेट में विस्तार करने जा रहे हैं। इस विस्तार में पांच विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। शनिवार को राजभवन में पांच मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। 

शिवराज सिंह चौहान के एक दिन पूर्व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गुरुवार रात हुई मुलाकात के बाद राजभवन से मंत्रिमंडल विस्तार के लिए समय मांगा है।

Related News
1 of 614

चुनाव के पहले होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों का ख्याल रखा जाएगा। इस लिहाज से अशोकनगर से विधायक गोपीलाल जाटव, मंदसौर जिले से जगदीश देवड़ा या यशपाल सिंह सिसौदिया में से किसी एक के मंत्री बनने की संभावना है। धार से रंजना बघेल और नीना वर्मा में से किसी एक को मौका मिल सकता है। वहीं विंध्य से केदारनाथ शुक्ला और शंकरलाल तिवारी में से किसी एक को मौका मिल सकता है। ग्वालियर-चंबल से जातिगत समीकरणों को साधने के लिए नारायण सिंह कुशवाह को भी मंत्री बनाया जा सकता है।

इनकी होगी छुट्टी :

लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे राज्यमंत्री हर्ष सिंह की मंत्रिमंडल से छुट्टी हो सकती है, इसके अलावा उम्र का हवाला देते हुए पीएचई मंत्री कुसुम सिंह मेहदेले को भी आराम दिया जा सकता है। इनकी जगह नए चेहरों को शामिल किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...