बाहुबली मुख्तार की पत्नी और रिश्तेदारों पर लगा गैंगस्टर एक्ट
उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक और माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले पर गाजीपुर पुलिस ने गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। इस सिलसिले में थाना कोतवाली में धारा 379 और 447 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें..बिहार विधानसभा चुनावः BJP ने जारी किया थीम सॉन्ग
पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि आईएस 191 के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और साले सरजील रजा एवं अनवर शहजाद एक संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में अपराध करते है। जिनके द्वारा छावनी लाइन कोतवाली गाजीपुर में स्थित भूमि गाटा संख्या 162, जाे जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेशानुसार कुर्कशुदा जमीन पर अवैध कब्जा किया गया।
जमीन पर किया अवैध कब्जा
इसके अलावा इन लोगों ने मौजा बवेरी थाना कोतवाली स्थित कुर्कशुदा जमीन पर अवैध कब्जा किया। आरोपी सरजील और अनवर ने सरकार ठेका हासिल करने के लिये फजी दस्तावेज पेश किये। इन सभी मामलो को देखते हुये तीनो के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा लिखा गया है। गौरतलब है कि संगठित अपराध के खिलाफ जारी अभियान में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मुख्तार की डालीबाग स्थित प्रापर्टी ढहा दी थी।
ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )