अमन की ओर कासगंज, गश्त व चौकसी जारी
कासगंज– गणतंत्र दिवस से लेकर पिछले चार दिनों तक सुलगते रहे कासगंज के हालात अब हिंसा के सातवें दिन लगभग सामान्य हो रहे हैं। अब बाजार भी पूरी तरह खुला है। ऑफिस में लोग अपने काम पर पुनः लौट आये हैं।
स्कूल में छात्र व छात्राएं अपने पठन – पाठन के लिए आने लगे हैं। अमन पसंद लोग इसके लिए सभी लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से रहने की अपील कर रहे हैं। शांति स्थापित करने के लिए गली – गली में खुफिया तंत्र विकसित किया जा रहा है।सड़कों पर पुलिस अधिकारी पैरामिलिट्री फोर्सेस के साथ सड़कों पर गश्त करके लोगों में सुरक्षा का भरोसा कायम कर रहे हैं। चौक – चैराहों पर दंगा नियंत्रण बल पूरी तरह से मुस्तैदी से तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी व बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हर पल स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
( रिपोर्ट – अमित कुमार तिवारी,कासगंज )