यूपी में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन अफसरों का हुआ तबादला

पोस्टिंग मिलने का इंतजार कर रहे सुनील कुमार सिंह को सदस्य, वक्फ न्यायाधिकरण, लखनऊ बनाया गया है

0 1,817

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को एक बार फिर पुलिस प्रशासन फेरबदल करते हुए बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला कर दिया।
प्रदेश सरकार ने एक IAS और 8 PCS अधिकारियों का तबादला कर दिया।

ये भी पढ़ें..यूपीः धरना दे रहे लोगों का पुलिस टीम पर हमला, ASP सहित 8 घायल

एक IAS और 8 PCS अफसरो का तबादला

यही नहीं नगर आयुक्त अयोध्या और उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण के पद पर तैनात IAS अधिकारी नीरज शुक्ला को अपर आवास आयुक्त उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद, लखनऊ के पद पर भेजा गया है।

वहीं PCS अधिकारियों में सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण विशाल सिंह को नगर आयुक्त अयोध्या और उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण बनाया गया है। जौनपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी सुनील कुमार वर्मा को सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के पद पर तैनात किया गया है।

Image

Related News
1 of 1,027

जबकि गाजियाबाद के अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति मदन सिंह गर्बयाल को मेरठ का अपर जिलाधिकारी प्रशासन बनाया गया है। वहीं वाराणसी मंडल के अपर आयुक्त कमलेश चंद्र अब गाजियाबाद के अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति होंगे।

सुनील कुमार सिंह को लखनऊ भेजा गया

इसके अलावा पोस्टिंग मिलने का इंतजार कर रहे सुनील कुमार सिंह को सदस्य, वक्फ न्यायाधिकरण, लखनऊ बनाया गया है। विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पद पर तैनाती दी गई है।

गाजियाबाद के नगर मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल अब विशेष कार्याधिकारी ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर होंगे। गोरखपुर के उप जिलाधिकारी विपिन कुमार को नगर मजिस्ट्रेट गाजियाबाद के पद पर भेजा गया है।

ये भी पढ़ें..UP में सख्त होगी साप्ताहिक बंदी, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...