पुलिस हिरासत में युवक की मौत, दो और दरोगा निलंबित
रविवार को पुलिस गिरासत में हुई थी युवक की मौत
यूपी के रायबरेली में पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत के मामले में दो और दरोगाओं (दरोगा) को निलंबित कर दिया गया है,जबकि इससे पहले रविवार देर रात ही कोतवाल को निलंबित किया गया था। इस मामले की एक जांच तो मजिस्ट्रेटी हो रही है, जबकि दूसरी जांच अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय से कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें..यूपीः हेड कांस्टेबल ने थाने में किया सुसाइड, ये वजह आई सामने
चोरी के मामले में हिरासत में था युवक
बता दें कि लालगंज कोतवाली में बाइक चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए बैजू का पुरवा मजरे बेहटाकला निवासी मोहित उर्फ मोनू (21) की पुलिस गिरासत में रविवार को मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर लालगंज में जमकर बवाल हुआ था।
इसके बाद एसपी स्वप्निल ममगाई ने कोतवाल हरिशंकर प्रजापति को निलंबित कर दिया था। इस घटना की गूंज शासन स्तर तक पहुंची तो एसपी ने दो और दरोगा जय प्रकाश यादव और अरविंद कुमार मौर्या को निलंबित कर दिया।
जांच के बाद होगी कार्यवाई…
एसपी ने बताया कि मजिस्ट्रेटी जांच के अलावा अपने स्तर से पूरे मामले की जांच एएसपी नित्यानंद राय को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें..UP में सख्त होगी साप्ताहिक बंदी, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )