बच्चे को ले उड़े बदमाश, सरसों के खेत में ढूंढती रही पुलिस
मथुरा–मथुरा के थाना बरसाना क्षेत्र के गांव सीह पलशो में सरसों के खेतों में बदमाश छुपे होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। कॉन्बिंग के दौरान पुलिस को एक अवैध बंदूक मिली। ग्रामीणों ने बताया है कि चार बदमाश एक बालक का अपहरण कर सरसों के खेतों में छुप गए है।
आपको बता दे मथुरा के थाना बरसाना क्षेत्र के गांव सीह में ग्रामीणों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी कि बदमाश एक बालक का अपहरण कर ले जा रहे हैं जो सरसों के खेतों की ओर गए हुए हैं ।सूचना पर आसपास के थानों की पुलिस पहुंची और सरसों के खेतों की घेराबंदी की। वहीं ग्रामीणों के साथ खेतों में बदमाशों की तलाश शुरू की गई। कई घंटे तलाशने के बाद भी पुलिस को बदमाश नहीं मिले।
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस को खेतों पर से एक अवैध बंदूक बरामद हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि एक बालक को 4 बदमाशों द्वारा अपहरण कर ले जाते हुए देखें जाने की सूचना पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। सी ओ का कहना है कि 100नम्बर से मिली सूचना के आधार पर बच्चे की तलाश की जा रही है लेकिन अभी कोई ठोस जानकारी नही मिली है।
( रिपोर्ट -सुरेश सैनी , मथुरा )