‘शिवसेना के बीजेपी से रिश्ता तोड़ने पर गठबंधन के बारे मे सोचेंगे’ -पृथ्वीराज चव्हाण
औरंगाबाद– 2019 का आम चुनाव नजदीक आ रहा है ऐसे में सियासी समीकरण बदलने की उम्मीद बढ़ती जा रही है कुछ नए समीकरण बनने के आसार दिख रहे हैं और कुछ पुराने समीकरण टुटने के कयास लगए जा रहे हैं इस बीच….
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण के एक बयान ने सियासी समीकरण बदलने के संकेत दिए हैं दरअसल कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि- “शिवसेना बीजेपी के साथ सत्ता में है और अगर यह अलग होकर बीजेपी विरोधी दलों के साथ आना चाहती है तो हमलोग इस पर विचार करेंगे और (गठबंधन के लिए) एक प्रस्ताव दिल्ली भेजा जा सकता है.’’
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा कि शिवसेना अगर भाजपा विरोधी दलों के साथ आना चाहती है तो पार्टी को पहले राजग से नाता तोड़ कर सत्ता से हटना होगा। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने संकेत किया कि अगर उनकी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व मंजूरी देता है तो शिवसेना और कांग्रेस के साथ औपचारिक गठजोड़ हो सकता है।