कैंसर पीड़ित के लिए मसीहा मने डीएम
हरदोई— कहते हैं कि पीड़ित की मदद करना सच्ची मानवता है ऐसे में हरदोई के पिहानी क्षेत्र के गांव जरेली का सुनील कैंसर से पीड़ित होने के चलते अपनी 5 बीघे जमीन महाजन के यहां गिरवी रख चुका था।
मुफलिसी और गरीबी की जंग लड़ रहा पीड़ित इस खतरनाक बीमारी के कारण अपना सब कुछ गवा कर आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।ऐसे में उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला अधिकारी पुलकित खरे ने पहले तो उसकी इलाज की व्यवस्था की और फिर किसी फरिश्ते की तरह उसकी हर संभव मदद करने के लिए जुट गए हैं।साथ ही पीडित द्वारा गिरवी रखी गई जमीन को छुड़ाकर इंसानियत की मिसाल पेश की है।
इंसान को बीमारी दर्द जिला रुसवाई गरीबी और साथ में तंगहाली कि जिंदगी जीने को तब मजबूर कर देती है जब वह बीमारी कैंसर जैसी खतरनाक होती है। यही कहानी है हरदोई के सुनील की जिसने कैंसर की बीमारी के चलते अपना सब कुछ बीमारी के कारण दांव पर लगा दिया है। उसने अपनी बीमारी के चलते खेती गिरवी रख दी थी। घर में खाने को नहीं था बच्चे अपना पेट दबा कर गुजारा कर रहे थे।
लेकिन कहते हैं जमीन अच्छाई और सच्चाई के लोगों के कारण टिकी हुई है। ऐसे में मसीहा बनकर आए जिलाधिकारी ने ना कि उसका इलाज शुरू कराया है, बल्कि उसकी बंधक भूमि को भी महाजन से लोनी शुगर मिल से ऋण चुका कर बंधन मुक्त करा दिया है। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि सुनील के लिए प्रशासन और उसकी मदद करने वाले लोग किसी फरिश्ते से कम नहीं है।
(रिपोेर्ट-सुनील अर्कवंशी)