…जब स्कूल में नशे में झूमते मिले ‘गुरु जी’
हरदोई– शिक्षक को युग निर्माता कहा जाता है क्योंकि उसके कंधे पर देश के भविष्य की नीव तैयार करने की जिम्मेदारी होती है। यही नहीं शिक्षक यानी कि गुरु को भगवान से भी बड़ा दर्जा दिया गया है लेकिन हरदोई के शिक्षा के मंदिर मयखाने बन रहे है और वहाँ के पुजारी यानी गुरु जी नशे में झूम रहे है ।
दरअसल जिले के कछौना ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कलौली के एक शिक्षक की करतूत उस वक्त कैमरे में कैद हो गयी ;जब वह नशे में झूम रहे थे। यह शिक्षक खुद को स्कूल का इंचार्ज अध्यापक बता रहा है और नशे की हालत में स्कूल परिसर में मड़रा रहा है। ऐसे में देश के नौनिहालों का भविष्य इन नशेड़ी शिक्षकों के कंधों पर है। अब इस बात का अंदाजा लगाया ही जा सकता है कि यह नशेड़ी शिक्षक बच्चों को किस तरह की तालीम देते होंगे। देखना यह होगा कि महकमा इस पर ध्यान देता है या फिर इसे भी नजरअंदाज करता है।
एक ओर कुछ शिक्षक शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में जुटे हैं तो दूसरी ओर कुछ नशेड़ी शिक्षक उनकी मेहनत पर तो पानी फेर देते हैं, साथ ही पूरे शिक्षा महकमे को शर्मसार करने से ये शिक्षक बाज नहीं आ रहे हैं। वजह है कि इन पर कोई दंडात्मक कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती।
( रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी, हरदोई )