पत्रकार हत्याकांडः SO सस्पेंड, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी होगी कार्यवाई
पुलिस ने अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है...
उत्तर प्रदेश के बलिया में सोमवार देर शाम एक निजी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो भाग निकले।
ये भी पढ़ें..बलिया में पत्रकार की हत्या, सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा…
घटना के बाद पहुंचे एसपी देवेंद्र नाथ, समेत कई अधिकारी तहकीकात में रात भर जुटे रहे। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने की बड़ी कार्यवाई…
उधर परिजनों ने फेफना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं मौके पर पहुंचे एसपी ने एसओ फेफना शशिमौली पांडेय को सस्पेंड करने और जांच के बाद अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खत्म करावाया।
बता दें कि इस वारदात के बाद लोगों ने फेफना-रसड़ा मार्ग को जाम कर दिया। लोग आरोपियों की गिरफ्तारी और एसओ फेफना शशिमौली पांडेय को बर्खास्त करने की मांग की थी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पत्रकार के परिजन को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें..विकास दूबे पर बन रही वेब सीरीज के इस सीन पर उठी आपत्ति
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
(रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी, बलिया)