बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

राज्य सरकार पूर्व में भी कर्मचारियों का वेतन काट चुकी है.

0 932

कोरोना के प्रकोप के बीच राजस्थान की गहलोत सरकार अपने कार्मचारियों को बड़ा देने की तैयारी कर रही. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सरकार एक बार फिर IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक के कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन कट सकता है.

ये भी पढ़ें..कोरोना संकट के बीच राशन कार्ड से वंचित परिवारों के लिए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा

बताया जा रहा है कि कोरोना काल तक हर महीने एक दिन के वेतन में कटौती होगी. राज्य सरकार पूर्व में भी कर्मचारियों का वेतन काट चुकी है. काटे गए वेतन के अंश को सीएम रिलीफ फंड में जमा कराया गया था.

कोरोना

मुख़्य सचिव निरंजन आर्य ने दिए संकेत

दरअसल वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख़्य सचिव निरंजन आर्य ने गुरुवार को आयोजित बैठक में कर्मचारी संघ के नेताओं को कोरोना संकट के हालात बारे में बताया. आर्य ने कहा कि कोरोना संकट के चलते सरकार को कई तरह की व्यवस्था करनी पड़ी है. जबकि सरकार की माली हालत पहले ही खराब है. ऐसे में सरकारी कर्मचारियों को यदि वेतन कम मिले तो इसमें उनका सहयोग जरूरी है.

Related News
1 of 1,063

कर्मचारी नेता गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना के कारण सभी कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटना चाहती है तो सभी कर्मचारी जनहित में अपना वेतन कटवाने के लिए तैयार हैं. संकट की घड़ी में कर्मचारी संगठन राज्य सरकार के साथ हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पांचवीं अनुसूची के तहत जो वेतन कटौती हो रही है, उसे वापस लिया जाए. नेताओं ने कहा कि इसे लागू करने के बाद यदि कटौती जैसा कदम उठाया जाता है तो कर्मचारी संघ सरकार का सहयोग कर सकते हैं.

corona

राजस्थान में कोरोना के 66 हजार से ज्यादा मामले

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना लगातार बेकाबू होता जा रहा है. दिन प्रतिदिन प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 66 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं और करीब नौ सौ से ज्यादा लोग इसके कारण अपनी जान गवां चुके हैं. सियासी संकट से उबरने के बाद सरकार का अब पूरा फोकस कोरोना को नियंत्रित करने पर है.

ये भी पढ़ें..हार्ट अटैक से भाजपा विधायक का निधन, पार्टी में शोक की लहर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...