डांसर सपना चौधरी को लेकर मथुरा में मचा बवाल

0 14

मथुरा — साधु-संतों की भजन व तपस्थली श्रीधाम वृन्दावन में 23 फरवरी को हरियाणवी की मशहूर गायिका व डांसर सपना चौधरी के डांस प्रोग्राम को लेकर मथुरा के श्री धाम वृन्दावन में तामाम संगठनो में आक्रोश दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।

Related News
1 of 1,456

दरअसल वृंन्दावन एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है।यही नहीं यूनेस्को ने वृंन्दावन को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी की श्रेणी में भी रखा है। जिसमें करोड़ो लोंगो की धार्मिक आस्था बिहारी जी की नगरी वृंन्दावन से जुड़ी हुई है।वहीं लोंगो का कहना है कि सपना चौधरी फूहड़ एवं अश्लील नृत्य के नाम से जानी जाती है।इसी को लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन व सन्त कालोनी स्थित तपोवन आश्रम के समीप साधु-सन्तों ने राष्ट्र भक्ति जन चेतना मंच के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया। राष्टीय जन उद्योग व्यपार संघठन मथुरा की जिला अध्यक्ष कल्पना गर्ग के नेतृत्व में संतों और विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के आयोजक तथा डांसर सपना चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपने रोष का इज़हार किया।

वहीं सपना चौधरी को अभद्र डांस के लिए विख्यात बताते हुए सन्त समाज ने कार्यक्रम रद्द करने की चेतावनी है।कल्पना गर्ग का कहना है कि जब सूबे की योगी सरकार मथुरा को धर्मस्थल नगरी घोषित कर रखा है तो इस तरह के प्रोग्राम को लेकर प्रशासन अनुमति कैसे दे सकता है। अब देखना होगा की इन संगठनों की प्रशासन सुनता है या नहीं।

(रिपोर्ट-सुरेश सैनी, मथुरा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...