कासगंज के बाद अब अमेठी में भी भड़की हिंसा, एक की मौत

0 50

अमेठी–अभी कासगंज की साम्प्रदायिक हिंसा आग ठंडी भी नहीं हुयी थी कि अमेठी में भी ऐसी ही एक घटना सामने आ गयी।  जिले के जगदीशपुर कस्बे में दिन-दहाड़े दो गुटो में हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गई,जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं ।

Related News
1 of 1,456

दोनों ओर से हुए कई राउंड फायर से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मंगलवार करीब 12 बजे के आसपास जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बाजार में दो पक्षों के बीच गैंगवार होने लगी। बड़ागांव निवासी अशफाक मंगलवार को कुछ लोगों के साथ विजया बैंक आया था। इसी दौरान दो बाइकों पर चार युवकों ने अशफाक पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अशफाक के साथ मौजूद लोगों ने भी उन पर फायरिंग की। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में अशफाक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक राहगीर गोली लगने से घायल हो गया। सभी घायलों का सीएचसी जगदीशपुर में इलाज चल रहा है। अशफाक की मौत के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

हालात काबू में करने के लिए पूरे जिले की फोर्स तैनात कर दी गई है। अशफाक दो साल पहले पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेश विक्रम सिंह पर हुए जानलेवा हमले में मुख्य आरोपी था। पुलिस का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। फिलहाल जांच की जा रही है। पुलिस के हाथ एक हमलावर भी लगा है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

अमेठी में गैंगवार के बाद तनाव, युवक की मौत के बाद लोगों ने किया पथराव; 5 लोग घायल                        दो पक्षों के बीच गैंगवार, 1 की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम शकुंतला गौतम और एसपी केके गहलौत मौके पर मौजूद हैं। अमेठी एसपी केके गहलौत ने ग्रामीणोंं के आक्रोश को देखते हुए तत्काल प्रभाव से एसओ जगदीशपुर जेबी पांंडेय को लाइन हाज़िर कर दिया है। वहीं, डीएम और एसपी स्थित को नियंत्रण करने के लिये लोगों की मान मनौवल कर रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...