आखिर क्यों एक मां अपने बच्चों के लिए मांग रही है ‘मौत’

0 28

झांसी — उत्तर प्रदेश योगी सरकार भले ही किसी को भी भूखे पेट न सोने के लाख दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है.यहां एक बेबश मां अपने ही मासूम बच्चों की मौत की गुहार लगा रही है.

Related News
1 of 1,456

गौरतलब है कि झांसी में सरकारी सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकार एक महिला ने अपने बच्चों संग जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर गुहार लगाई है कि या तो उन्हें ”रोटी मुहैया कराएं या फिर मौत दे दें”. दरअसल दो जून की रोटी का जुगाड़ न हो पाने से परेशान इस महिला से दलालों ने राशन कार्ड बनवाने के नाम पर चार हजार भी हड़प लिए हैं और अब कलेक्ट्रेट के बाबू भी उसकी नहीं सुन रहे.चार हजार रुपए गंवाने के बाद भी जब उसे और उसके बच्चों को रोटी नसीब नहीं हुई तो पीड़िता अपने बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरने पर बैठ गई. उसके हाथ में एक चार्ट पेपर था जिस पर लिखा था ‘रोटी दो या मौत दो’.

बता दें कि इस महिला का नाम नर्गिस है. पति मजदूरी करता है,तब जाकर कहीं दो जून की रोटी का जुगाड़ मुश्किल से हो पाता है. दो बच्चों का पेट वह भरे तो कैसे? इस महंगाई में पति की आय से घर चलता नहीं. फिर भी सरकारी गल्ले की दुकान से राशन लेकर काम चला लेती थी. मगर क्षेत्र के कोटेदार ने भी राशन देने से इनकार कर दिया, क्योंकि राशन कार्ड नहीं है.यहीं नहीं कोटेदार ने राशन कार्ड बनवाने के नाम पर चार हजार रुपए भी ले लिए. फिर भी न कार्ड बना और न ही मिला राशन.

इसके बाद नर्गिस जिला पूर्ति कार्यालय भी गई. वहां भी बाबू ने उसे चलता कर दिया. बच्चों की भूख और अन्न के दाने-दाने के लिए परेशान नर्गिस सोमवार को कचहरी आकर प्रशासन से रोटी मांगने लगी. उसने साफ कहा कि या तो उसे रोटी दे दो या फिर मौत. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने उसकी मांग को सुनकर आश्वासन दिया कि वह उसका राशन कार्ड बनवा देंगे. हालांकि इस आश्वासन के बाद वह अपने घर चली गई. अब देखना है कि यह आश्वासन उसे रोटी दिलाता है या नहीं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...