कासगंज में मारे गए युवकों की आत्मा – शांति के लिए हुआ यज्ञ

0 50

फर्रुखाबाद– कासगंज में युवा वाहिनी के दो युवकों हत्या को लेकर जूना अखाड़ा और किन्नरो ने उनकी आत्मा की शांति के लिए आज उत्तरी बन्धा स्थिति साईं मंदिर में मौनी बाबा के धूने पर दर्जन भर साधुओ ने वेद मंत्रों के साथ हवन पूजन किया।

Related News
1 of 1,456

उसके बाद पांच मिनट तक सभी मौन धारण किया । दतिया से पधारे जूना अखाड़ा के महंत मनोज भारती ने कहा कि देश का कोई मनुष्य हो या किसी धर्म का हो उसको अफवाहों से दूर रहना चाहिए क्योंकि लोग अपना काम निकालने के लिए जातिबाद ,धर्मवाद की बीमारी फैला रहे है। उन्होंने कहा कि हमारा समाज किसी धर्म की बुराई नही करता। उसके साथ साथ देश मे सबसे बड़ा धर्म है वह है इंसानियत। उसी को सभी को मानना चाहिए। किसी भी नेता की बातों न आये। उन्होंने कहा कि जिन युवाओ की हत्या की गई उसको लेकर कानून अपनी कार्यवाही कर रहा है। हत्या का विरोध करने में किसी प्रकार से कोई जन धन हानि न पहुंचाए। क्योकि लोग आपस मे झगड़ा करा कर अपने घरों में बैठकर चिंगारी लगाकर मजाक बनाते है। जिससे समाज मे रहने वालों यह तेरा यह मेरा को लेकर जब भी मौका मिलता है बबाल कराते रहते।

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर कोतवाली क्षेत्र में बिलराम गेट चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद और एबीवीपी के कार्यकर्ता बाइक से रैली निकाल रहे थे। इस दौरान नारेबाजी को लेकर एक अन्य समुदाय के लोगों से बहस हो गई। तकरार में दोनों तरफ से फायरिंग, पत्थरबाजी हुई, जिसमें तिरंगा यात्रा में शामिल एक युवक चंदन गुप्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी। दूसरे पक्ष के एक शख्स को भी गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक, अब तक कासगंज हिंसा मामले में कुल 9 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। 

रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...