सोने की पालकी का दर्शन करेंगे सीएम योगी, तैयारियां जोरो पर

0 28

वाराणसी — आगमी बुधवार को पड़ने वाले रविदास जयंती के पर्व को लेकर काशी के रविदास मंदिर में तैयारियां अंतिम चरण में है। जयंती को लेकर रैदासियों का जमावड़ा भी शुरू हो गया है। शासनिक-प्रशासनिक अधिकारी लगातार दौरा कर तैयारियों का हाल जानने में लगे है। 

 31 जनवरी को पड़ने वाले रविदास जयंती पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आना तय माना जा रहा है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, और न ही इसकी कोई आधिकारिक सुचना ही जिला प्रशासन को मिली है। मगर अधिकारियों की तैयारी सीएम आगमन के दृष्टिगत भी चल रही है।

इसी को देखते हुए कमिश्नर और आईजी ने मेला स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और तैयारियों के बाबत मन्दिर प्रबन्धन को कई निर्देश भी दिए। सफाई और सड़क व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभागों को आदेश दिया। श्रद्धालुओं को मेला स्थल पर कोई समस्या न हो इसके लिए प्रशासन को सख्त रहने का निर्देश दिया। शायद यह पहली बार है जब भाजपा का कोई मुख्यमंत्री संत रविदास के दर पर मत्था टेकेगा।

लंगर में ग्रहण करेंगे प्रसाद

Related News
1 of 1,456

सीएम योगी आदित्यनाथ रविदास जयंती पर संत रविदास मंदिर में मत्था टेकेंगे। मन्दिर प्रबधन के ज्ञानचंद ने बताया कि मुख्यमंत्री सोने की पालकी का दर्शन करेंगे और लंगर में भक्तो के साथ प्रसाद भी ग्रहण करेंगे।

पीएम मोदी टेक चुके है मत्था

काशी के सांसद और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2016 में सन्त रविदास जयंती पर्व पर रविदास मंदिर पहुंचकर मत्था टेका था। उन्होंने सोने के पालकी के दर्शन के साथ ही लंगर में प्रसाद भी ग्रहण किया था।दरअसल अगले वर्ष होने जा रहे लोकसभा चुनाव और पंजाब के विस चुनाव से जोड़कर भी सीएम के दौरे को देखा जा रहा है। रविदास जयंती पर काशी मिनी बेगमपुर बन जाती है, इसी बहाने भाजपा वोट बैंक भी फिक्स करने में जुटी है।

(रिपोर्ट-बृजेन्द्र बी.यादव,वाराणसी)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...