इस जिले में बनेगी गौशाला , मंत्रियों ने किया भूमिपूजन

0 28

बहराइच—  गौ सेवा समिति के प्रयास से जिले के फखरपुर इलाके में एक गौशाला का निर्माण होना है । आज प्रदेश के सहकारिता मंत्री  मुकुट बिहारी वर्मा,  बेसिक शिक्षा श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी अजय दीप सिंह द्वारा भूमि पूजन के साथ ही गौपूजन किया ।

इसके बाद मंत्रीगण व जिलाधिकारी ने  दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर/मेला का उद्घाटन किया तथा शिविर में लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर 670 पशुओं का उपचार भी किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गौसेवा अभियान प्रारम्भ कर गौशाला निर्माण का निर्णय लिया गया ।

Related News
1 of 1,456

प्रदेश में अवैध वधशालाओं को भी बंद कराया गया है । जिलाधिकारी अजय दीप सिंह व समिति के उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा की अगुवाई में गौशाला निर्माण का जो कार्य शुरू किया गया है यह पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण होगा। उन्होंने कहा कि गौशाला निर्माण से छुट्टा जानवरों की समस्या का समाधान होने से किसानों को राहत मिलेगी। उन्होंने सभी से गौसेवा की अपील करते हुए गौशाला के लिए 51 हज़ार रूपये दान करने की घोषणा की।

बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी धर्मों में गाय को विशेष दर्जा प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि गाय एक ऐसा पशु है जिसका दूध, गोबर व मूत्र इत्यादि औषधीय गुणों से आच्छादित है। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर से तपेदिक और मलेरिया जैसे रोगों का उपचार हो सकता है।

भगवान राम व भगवान कृष्ण के साथ-साथ तमाम ऋषियों और मुनियों द्वारा गौसेवा की गयी है। सभी धर्मों में गौपालन का महत्व बताया गया है। उन्होंने कहा कि यहाॅ पर 36 एकड़ भू-भाग पर निर्मित होने वाली गौशाला में कम से कम 1000 गायों के रहने का प्रबन्ध किया जायेगा। जिससे छुट्टा जानवरों की समस्या पर विराम लगेगा। उन्होंने कहा कि गौशाला के विकास के लिए उनकी ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। गौशाला स्थापना के लिए जिलाधिकारी द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए  जायसवाल ने खिलौना बैंक की स्थापना व सुपोषण रथ के प्रयासों की भी सराहना की।

(रिपोेर्ट- अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...