पूर्वांचल के लिए खुशखबरी

0 10

गोरखपुर- आने वाली 29 और 30 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ अपने गढ़ गोरखपुर के सौगातों की बारिश करने वाले हैं। इससे न केवल जिले में विकास के नए दरवाजे खुल जाएंगे बल्कि बल्कि आजादी के बाद से पिछड़ेपन का दंश झेल रहे पूर्वांचल को इससे निजत दिलाने की शुरुआत होगी. 

Related News
1 of 1,456

योगी अदित्यनाथ के यूपी के सीएम बनने के बाद से ही गोरखपुर के लिए कई योजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं। सीएम उनका शिलान्यास करेंगे और जो पूरी हो चुकी हैं, उनका लोकार्पण करेंगे इसके लिए जिले में पूरे जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।योगी आदित्यनाथ कि योजनाओं की लागत 64871.32 लाख रुपयों की है। इसके साथ ही वे 10,194.18 लाख रुपयों की लागत से पूरी हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। सीएम के कार्यक्रम के अनुसार जंगल कौड़िया में 9 योजनाओं का शिलान्यास और 11 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे गोरखपुर शहर में 22 योजनाओं का शिलान्यास और 35 योजनाओं का लोकार्पण और भटहट क्षेत्र में 4 योजनाओं का शिलान्यास व 9 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इस तरह वे जिले को कुल 90 योजनाओं का तोहफा देंगे. इनमें 23 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण और नई सड़कों का शिलान्यास, पांच नलकूप, दो समूह पेयजल योजना का शिलान्यास , 29 पेयजल योजनाओं का लोकार्पण, दो पुलो के लोकार्पण आदि प्रमुख है. इसके साथ ही सीएम योगी स्पोर्ट्स स्टेडियम में नवनिर्मित खेल अवस्थापनाओं के विकास और सुदृढ़ीकरण के काम का भी शिलान्यास करेंगे. 

गोरखपुर शहर के बाहर पूरे हो चुके दो पुलों को भी जनता को समर्पित करेंगे। इनमें से एक महेश्वरा पुल है, जिसका अंतरराष्ट्रीय महत्व है। यह पुल गोरखपुर को नेपाल से जोड़ता है। गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग पर चिलुआताल पर स्थित महेश्वरा पुल 147 6.16 लाख रुपयों की लागत से बनकर तैयार हुआ है। सीएम इसके साथ ही कटाई टिकर-जोगिया खोर मार्ग पर आमी नदी पर 2516.41 लाख रुपए से बने पुल को जनता को समर्पित करेंगे।

सीएम के इस कार्यक्रम के संबंध प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी के असिस्टेंट इंजिनियर राजेश कुमार ने बताया कि शिलान्यास और लोकार्पण की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। डीएम के निर्देशन में सभी विकास कार्यों की लिस्ट तैयार कर ली गई हैं। सीएम जिले को लगभग 751 करोड़ रुपयों से अधिक की लागत से तैयार होने वाली योजनाओं का तोहफा देने जा रहे हैं। लोकार्पण के बाद पूरे हो चुके प्रोजेक्ट्स आम जनता के लिए उपयोगी साबित होंगे और दूसरी तरफ वह अनेक योजनाओं का शिलान्यास इलाके में विकास का द्वार खोल देंगे. 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...