विधायक ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर साधा निशाना
बलिया–अपने विवादित बयानो से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बलिया के बैरिया से भाजपा विधायक ने फिर एक बार अपने ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है ।विधायक दावा किया है कि जीरो टॉलरेन्स की बात योगी या भाजपा सरकार में अभी सम्भव नही दिखता ।
विधायक ने इस दौरान बलिया जिला अधिकारी को अयोग्य बताते हुई सह विद्यालय निरीक्षक राकेश सिंह को भ्रष्टाचारी बता डाला।
बता दें कि भाजपा विधायक सुरेंद्र ने बलिया के सह विद्यालय निरीक्षक राकेश सिंह पर गम्भीर आरोप लगाते हुये हाथ जोड़ कर अपने ही सरकार के अधिकारी राकेश सिंह को उन्ही के दफ़्तर में कहा कि जब तक आप यहाँ हैं तब-तक भ्रष्टाचार के बारे में मत सोचियेगा ना करियेगा। जो पिछले सरकार में आप ने किया था भ्रस्टाचार हम इसे हम बर्दाश नहीं करेंगे।उन्होंने कहा सपा सरकार राकेश सिंह भ्रस्टाचार का आरोप लगा था जिसके वजह से वे सस्पेंड किये गए थे और अभी भी जाँच चल रही हैं। वही जिलाधिकारी पर आरोप लगाते हुए आड़े थे लिया हैं।
वहीं विधायक के इस बिगड़े बोल को लेकर बलिया के सांसद भरत सिंह ने मीडिया से कहाँ कि राकेश सिंह को 48 घंटो में हटा दिया जाएगा योगी जी बात हो चुकी हैं। गौरतलब है कि जिस भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा सरकार यूपी में सरकार बनाई ।एक ओर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करते है। वही भाजपा के बैरिया विधायक ने दावा किया है कि जीरो टॉलरेन्स की बात करना बेमानी है अधिकारियों और कर्मचारियों के काम मे कोई अंतर नही आया है ।