ये ट्रिक अपनाकर व्हाट्सऐप पर लिख सकते हैं ‘ बोल्ड, इटैलिक टेक्स्ट ‘!
न्यूज़ डेस्क– आजकल हर कोई Whatsapp का इस्तेमाल करता है। लेकिन वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने वालों में काफी लोग ऐसे होंगे, जिन्हें इसके कई फीचर्स के बारे में पता नहीं होगा। आज हम आपको वॉट्सऐप के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे।
हममें से बहुत कम लोग जानते होंगे कि ई-मेल की तरह ही व्हाट्सप्प के भी मैसेज में टेक्सट को बोल्ड या इटैलिक बनाया जा सकता है। इसके साथ की शेयर डॉक्यूमेंट को गूगल ड्राइव में भी सेव किया जा सकता है। जानिए कैसे टाइप करें बोल्ड या इटैलिक मैसेज-
व्हाट्सऐप मैसेज के टेक्स्ट को बोल्ड या इटैलिक करने के लिए थोड़ा सा ही काम करना होता है। किसी टेक्सट को बोल्ड करने के लिए उस टेक्स्ट से पहले और बाद में स्टार (*) लगाना होगा। जैसे अगर आप NAME लिख रहे हैं और इसे बोल्ड करना चाहते हैं तो *NAME* लिखें। (*) टाइप होने पर NAME बोल्ड फॉर्मेट में आ जाएगा। वहीं इटैलिक के लिए किसी भी शब्द के पहले और बाद में अंडरस्कोर (_) का इस्तेमाल करना होगा। जैसे अगर आप _ How are you_ टाइप करेंगे तो How are you इटैलिक में दिखेगा।