गणतंत्र दिवस पर राजधानी में चप्पे – चप्पे पर भारी सुरक्षा

0 8

लखनऊ– राजधानी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कामांडों व बम निरोधक दस्ता चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है। इसके अलावा बाजारों, सिनेमा हाल, होटलों तथा रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।

Related News
1 of 1,456

वहीं आज पद्यमावत फिल्म भी रिलीज हुई है जिससे करणी सेना राजधानी में उत्पात मचा सकती है लेकिन प्रदेश के नए डीआईजी ओमप्रकाश सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिये हैं। किसी भी हालत में कोई भी अप्रिय घटना ना घटित हो, इसके लिए पुलिस की कई टुकडिय़ां राजधानी में अपनी पैनी नजर रखे हुए है। विधान भवन परिसर, मार्ग व आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साथ ही कमांडो व बम निरोधक दस्ता को अभी से ही मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा एन्टी सबाटोज टीम भी लगायी गई है। एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।

चेंकिग के दौरान संदिग्ध लोगों से गहन पूछताछ किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बाजारों के आसपास पिकेट व गश्त बढ़ा दी गई है। गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थलों पर गहन नजर रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर एएसपी व सीओ के अलावा सभी थानेदारों के अलावा यूपी 100 तथा पुलिस की अन्य टीमों को हर समय चौकन्ना रहने के लिए निर्देश दिए गए है। वहीं भारी मात्रा में आर.ए.एफ. के साथ पीएसी के जवान भी तैनात रहेंगे। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...