पासिंग आउट परेड के 17वें दीक्षांत समारोह का आयोजन
बदायूँ जिले के पुलिस परेड ग्राउंड में आज पासिंग आउट परेड 17वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 200 रिक्रूट आरक्षियों की कुल 08 टुकड़ियों द्वारा भाग लिया गया।
यह भी पढ़ें-अयोध्या में महकेगी जालौन के प्रसिद्ध दोहर सरकार की मिट्टी
जनपद के रिक्रूट आरक्षियों के 17वें दीक्षांत परेड समारोह-2020 में मुख्य अतिथि श्री अविनाश चन्द्र अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली और जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा परेड की सलामी ली गयी एवं परेड का निरीक्षण कर कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाते हुए रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित किया गया ।
दीक्षांत समारोह मे एडीजी महोदय द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में आयोजित रिक्रूट अरक्षियों को प्रशिक्षण देने वाले आईटीआई/पीटीआई व इंडोर अध्यापको को पुरुस्कृत किया गया। सभी 200 रिक्रूट आरक्षियों से सिपाही बने जवानों को एसएसपी और जिलाधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने रिक्रूट से सिपाही बने सभी जवानों को शपथ दिला कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रिक्रूट से सिपाही बनने पर जवानों ने खुशी का इजहार करते हुए बैंड बाजे पर जमकर डांस भी किया और परिवार के साथ खुशियों के पल को साझा किया।
(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना ,बदायूँ )