बाबरी केस की विशेष कोर्ट में सुनवाई: आडवाणी ने CBI कोर्ट में दिया बयान

मुरली मनोहर जोशी से तकरीबन 1050 सवाल पूछे गए।

0 63

अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले में शुक्रवार को लालकृष्ण आडवाणी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लखनऊ में सीबीआई की विशेष कोर्ट में बयान दर्ज कराया। मामले में अब दो आरोपियों के बयान दर्ज होना बाकी रह गये हैं। गुरुवार को मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज हो चुका है। उनसे तकरीबन 1050 सवाल पूछे गए। ज्यादातर में उन्होंने खुद को निर्दोष बताया।

यह भी पढ़ें-PM और सीएम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला SI निलंबित

Related News
1 of 1,071

बता दें कि अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाने के मामले में 6 दिसंबर 1992 को थाना राम जन्मभूमि में एफआईआर दर्ज की गई थी। सीबीआई ने 49 आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। इनमें 17 आरोपियों की मौत हो चुकी है। चार्जशीट में आडवाणी, उमा भारती, कल्याण सिंह, अशोक सिंघल, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा समेत 13 नेताओं के नाम शामिल हैं।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सुनवाई हो रही- 

सर्वोच्च न्यायालय ने 8 मई को सीबीआई की विशेष कोर्ट को 31 अगस्त तक सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने का भी आदेश दिया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...