स्वच्छता अभियान की एक अनोखी ब्रैंड एम्बेसडर
बलिया — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को लेकर जहां देश में नए-नए प्रयोग किये जा रहे है वही उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में अनूठी पहल करते हुए एक किन्नर को स्वच्छता जागरूकता का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है । यहां किन्नरों का समूह घर-घर जाकर गीत संगीत के माध्यम से नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संदेश दे रहे है।
बता दें कि पीएम मोदी के सपने को सकार करने के लिए व बलिया जनपद के बेल्थरारोड नगर पंचायत ने किन्नर भोली को स्वच्छता जागरूकता का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।भोली किन्नर ब्रांड एम्बेसडर बनकर बहुत खुश है। उनका कहना है कि समाज हमे अक्सर गंदा कहता है पर इस अभियान से जुड समाज मे वयाप्त गंदगी को दूर करने में योगदान देने से खुद पर गर्व होता है।अपनी टोली के साथ वो पूरे नगर में गीत संगीत के माध्यम से लोगो को जागरूक कर रही है कि गंदगी ना फैलाये और नगर सुंदर और स्वच्छ रखे।
ढोलक की थाप और गीतों के सुरों के साथ भोली किन्नर की टोली जहां भी निकलती है लोंगो के आकर्षण का केंद्र बन जाती है। स्थानीय लोंगो का कहना है इस अभियान से समाज का किन्नरों के प्रति नज़रिया भी बदलेगा।और स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।
पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे सर्वेक्षण में बेल्थरारोड नगरपंचायत को पहले नंबर पर लाने के लिए चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने नगर में स्वच्छता जागरूकता को लेकर किन्नरों को ब्रांड एम्बेसडर बनाने का फैसला किया। चेयरमैन दिनेश गुप्ता का कहना है कि किन्नर आसानी से हर घर तक पहुच जाते है और मनोरंजन के साथ-साथ लोंगो के बीच आकर्षण का केंद्र भी बन जाते है।
गौरतलब है कि कि स्वच्छता को लेकर पूरे समाज को आगे आना होगा ऐसे में किन्नर भी हमारे समाज का हिस्सा है । आदर्श नगरपंचायत बेल्थरारोड के अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता का कहना है कि समाज मे उपेक्षित किन्नर भी सामाजिक बदलाव में अहम भूमिका निभा सकते है ।
(रिपोर्टर-मनोज चतुर्वेदी,बलिया)