गजब कारनामा: जिसको हत्या का आरोपी बनाकर भेजा जेल, वह घटना के समय खरीद रहा था बर्गर

पांच जून को प्रधान का अधजली हालत में शव डाढ़ा गांव के समीप ग्रीन बेल्ट में मिला था।

0 268

पुलिस चाहे तो रस्सी को सांप बना दें और चाहे तो मुल्जिम को निर्दोष बना दें। यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती दिखाई दे रही है खेड़ी गांव के प्रधान चंदी की हत्या के मामले में। पुलिस ने चंदी की हत्या के आरोप में उसके पोते मोनू उर्फ मानवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें-बिकरु गांव बनाने की धमकी देने वालों का पुलिस ने किया ऐसा हाल…

हैरानी की बात है कि प्रेस नोट में जो समय हत्या का बताया गया उसी समय प्रधान का पोता मोनू जगतफार्म स्थित एक दुकान से बर्गर खरीद रहा था। बर्गर खरीदते हुए प्रधान का पोता सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस के इस कारनामे की शिकायत स्वजन ने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पत्र भेज कर की है। पत्र के साथ फुटेज बतौर साक्ष्य भेजी गई है। आरोप है कि असल अपराधियों को बचाया गया है और प्रधान के पोते को साफ्ट टारगेट बनाकर जेल भेजा गया है। आरोप है कि पुलिस कस्टडी में उसको टार्चर भी किया गया।

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के खेड़ी गांव के 80 वर्षीय पूर्व प्रधान चंदी बीते दो जून को अचानक लापता हो गए थे। दो दिन तक तलाश करने के बाद भी जब चंदी नहीं मिले तो स्वजन ने बीते चार जून को सूरजपुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अगले दिन पांच जून को प्रधान का अधजली हालत में शव डाढ़ा गांव के समीप ग्रीन बेल्ट में मिला था।

Related News
1 of 17

पुलिस ने यह बताई थी कहानी-

पुलिस के मुताबिक चंदी प्रधान ने मोनू उर्फ मानवेंद्र के पिता राकेश को हिस्सा मांगने पर पंचायत में थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद से ही आरोपित पोता बदला लेने की जुगत में लगा था। मौका पाते ही उसने बीते दो जून को प्रधान दादा चंदी का अपहरण कर कार के अंदर अकेले ही गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस का दावा है कि अकेले मोनू ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

यहां घिरी पुलिस-

स्वजन का दावा है कि जब पांच बजे के करीब चंदी प्रधान की हत्या की गई और शव सिरसा के समीप मिला तो मोनू पांच बजकर पांच मिनट पर बर्गर की दुकान पर कैसे पहुंच गया। इसके बाद से रात साढ़े दस बजे तक वह अपने दोस्तों के साथ था वहां की भी वीडियो स्वजन के पास है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...