टॉप-10 में शामिल शातिर अपराधी गिरफ्तार
खैरीघाट पुलिस ने एक शातिर अपराधी को मिलावटी शराब के साथ पकड़ा है । इसके ऊपर हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर मामलों के 18 केस दर्ज हैं व नकबजन गिरोह का मास्टर माइंड सरगना व हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें-कोरोना कहरः शाहरुख खान ने अपने बंगले को प्लास्टिक से कराया कवर !
खैरीघाट थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह को सोमवार की भोर में भनक लगी कि अली नगर में मिलावटी कच्ची शराब गुपचुप रूप से बेंची जा रही है। जिसके बाद उन्होंने वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक कुमार, उपनिरीक्षक राम विलास यादव, हेड कांस्टेबल राम प्रवेश पाण्डेय, सिपाही योगेन्द्र नाथ यादव, बालमुकुन्द यादव, अमित मौर्या, दीपक मौर्या को साथ लेकर अलीनगर में दबिश दी। जिसमे खुटाली नाम के शातिर बदमाश को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
खुटाली पर इसी थाने में पूर्व से ही हत्या के प्रयास, लूट,बलवा, मारपीट, सीएलए व शस्त्र अधिनियम आदि धाराओं समेत अलग – अलग थाना क्षेत्र में कुल अट्ठारह मुकदमे दर्ज हैं व हिस्ट्रीशीट भी खुली हैं।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)