IPS अधिकारी का लिफाफ लेते वीडियो वायरल ! सरकार ने की बड़ी कार्रवाई
देर रात सरकार ने बड़ी कार्यवाई करते हुए आईपीएस अफसर को ट्रांसपोर्ट के कमिश्नर पद से तो हटा दिया..
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आईपीएस(ips) अधिकारी एक लिफाफा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं देर रात सरकार ने बड़ी कार्यवाई करते हुए आईपीएस अफसर को ट्रांसपोर्ट के कमिश्नर पद से तो हटा दिया है। हालांकि उन पर अभी कोई जांच नहीं बैठी है।
ये भी पढ़ें..6 और आईपीएस अधिकारियों के तबादले, पीवी रामाशस्त्री बने यूपी के नए एडीजी
1991 बैच के आईपीएस अधिकारी है वी मधुकुमार
बता दें कि 1991 बैच के आईपीएस (ips) अधिकारी व उज्जैन के तत्कालीन आईजी वी मधुकुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसके बाद मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने उन्हें ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पद से हटा दिया है। हालांकि, उस लिफाफे में क्या था, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में अटैच एडीजी के पद पर पदस्थ कर दिया गया है।
#मध्यप्रदेश आईपीएस अधिकारी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अपने अधीन पुलिस अधिकारियों से लिफाफा लेते हुए।
वीडियो सामने आने के बाद इनका प्रमोशन कर एडीजी बना दिया गया है।
सरकार ने सोचा होगा कि शायद लड़की की शादी के लिफाफे ले रहे है।
सरकार भी बेचारी क्या करे इतने सारे थोक में #विधायक खरीद रखे pic.twitter.com/XG4YxgdO5V— MANISH MISHRA (@manishmishraiyc) July 19, 2020
वहीं सूत्रो ने दावा किया गया है कि वीडियो 4 साल पुराना है। बताया जा रहा है कि 2016 में वी मधुकुमार उज्जैन आईजी के रूप में पदस्थ थे। यह वीडियो आगर मालवा सर्किट हाउस का है। हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी किसी ने नहीं की है। वायरल वीडियो में वी मधुकुमार (ips) को एक पुलिसकर्मी लिफाफा लाकर देता है। वह लिफाफा को अपने अटैची में रख कर वहां से निकल जाते हैं। हालांकि इस वीडियो की पुष्टी यूपी समाचार भी नहीं करता है।
कोई जवाब नहीं…
उधर इस वीडियो पर वी मधुकुमार ने भी चुप्पी साध रखी है। उन्होंने अभी तक इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि अभी तक सरकार ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के रूप में किसी नए अफसर की तैनाती नहीं की है।
दरअसल यह वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार से वायरल हो रहा है। उसके बाद आईपीएस वी मधुकुमार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। मधुकुमार अभी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के रूप में भोपाल में पदस्थ थे। वीडियो सामने आने के बाद शिवराज सरकार एक्शन में आ गई है। सरकार ने देर रात उनके ऊपर कार्रवाई करते हुए हटा दिया है।
ये भी पढ़ें..1992 बैच के आईपीएस जसवीर सिंह सस्पेंड,CM योगी पर लगाया था रासुका