गणतंत्र दिवस की रिहर्सल परेड कल, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

0 20

लखनऊ– विधानभवन के सामने होने वाले गणतंत्र दिवस परेड को लेकर रूट की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान राज्‍यपाल राम नाइक और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ परेड की सलामी लेंगे। 

परेड चारबाग स्थित रवींद्रालय/बाल संग्रहालय से गुप्ता तिराहा से मोहन होटल के सामने से बांसमंडी चौराहा से दाहिने गुरु गोविंद सिंह मार्ग से लालकुआं चौराहा, राणाप्रताप चौराहा, बर्लिंग्टन, बापू भवन चौराहा से विधान भवन के सामने से हजरतगंज चौराहा होते हुए अलका तिराहा, मेफेयर तिराहा से हिंदी संस्थान तिराहा से दाहिनी एसबीआई तिराहा होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम के गेट-6 से प्रवेश करके समाप्त होगी। इसके बाद परेड में आए स्कूली बच्चे गेट नंबर-5 से निकल कर बसों में सवार होंगे। आर्मी के टैंक, वाहन, झांकियां आदि मोती महल तिराहा  से दाहिने चिरैयाझील, सिकंदरबाग, सप्रू मार्ग तिराहा, हजरतगंज चौराहा, डीएसओ, बंदरिया बाग, लालबत्ती चौराहा होकर लौटेंगे। इस दौरान परेड मार्ग पर यातायात बंद रहेगा। 

बंद रहेंगे ये रास्ते:

– आलमबाग-मवैया से चारबाग जाने वाला यातायात नत्था तिराहा से आगे नहीं जा सकेगा।

– नाका चौराहा से बांसमंडी के रास्ते गुरु गोविंद सिंह तिराहा-राणाप्रताप चौराहा की तरफ यातायात बंद रहेगा।

– बांसमंडी/मोहन होटल तिराहा से चारबाग की तरफ यातायात नहीं जाने दिया जाएगा।

– राणा प्रताप चौराहा से बांसमंडी होकर चारबाग की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा।

– हीवेट रोड तिराहा से राणा प्रताप चौराहा  की तरफ यातायात बंद रहेगा।

– सदर कैंट एवं बुचड़ी ग्राउंड के कुंवर जगदीश चौराहा से रवींद्रालय तिराहा चारबाग से बांसमंडी की तरफ यातायात बंद रहेगा।

– केकेसी तिराहा से राणा प्रताप चौराहा की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे।

– उदयगंज सिंचाई भवन से एनेक्सी की तरफ या हुसैनगंज चौराहा की तरफ आवागमन वाले वाहनों को लालबहादुर शास्त्री तिराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

– कैंट के सदर ओवरब्रिज से हुसैनगंज होते हुए कैसरबाग की तरफ यातायात बंद रहेगा।

– बंदरिया बाग चौराहा से हजरतगंज की तरफ यातायात बंद रहेगा।

– कैसरबाग अशोक लॉट चौराहा से बर्लिंग्टन चौराहा या बापू भवन चौराहा  की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

– हजरतगंज चौराहा से मेफेयर, सुभाष/ परिवर्तन चौक चौराहे की तरफ यातायात बंद रहेगा।

-डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा के मध्य का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

-महानगर या निशातगंज की तरफ से सिकंदर बाग चौराहा के रास्ते हजरतगंज चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे।

– गोमतीनगर से वाईएमसीए चौराहा से सिकंदर बाग चौराहा होकर यातायात हजरतगंज की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

– गोल्फ  क्लब चौराहा व पार्क रोड चौराहा से यातायात डीएसओ या हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा।

– जनपथ के पीछे से कोई यातायात जनपथ मार्केट होकर हजरतगंज बाजार नहीं जा सकेगा।

– डनलप तिराहा एवं बैक आफ  इंडिया तिराहा से कोई भी वाहन अलका तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा।

– लालबाग चौराहा से किसी प्रकार के यातायात को मेफेयर तिराहा की ओर नही जा सकेगा।

– कैपर रोड तिराहा से कोई यातायात वाल्मीकि तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा।

– चिरैयाझील एवं मोती महल लॉन तिराहा से कोई यातायात स्टेट बैंक मुख्य शाखा होकर हिंदी संस्थान की ओर नहीं जा सकेगा।

– नरही/वाईएमसीए चौराहा से मीराबाई तिराहा से होकर हजरतगंज चौराहा की तरफ यातायात बंद रहेगा।

– आईटी चौराहा/कैसरबाग या चौक की तरफ से आने वाला यातायात सुभाष चौराहा होकर हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा।

– संकल्प वाटिका तिराहे से महानगर/निशातगंज की ओर से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें सिकंदर बाग से हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगी।

– गोमतीनगर की तरफ  से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें गांधी सेतु/पीएनटी तिराहे से सिकंदर बाग के रास्ते हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेंगी।

–  चारबाग से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें नत्था तिराहे से बांसमंडी, हुसैनगंज, कैसरबाग, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेंगी।

Related News
1 of 1,456

– कैसरबाग से रोडवेज/सिटी बसें, राणा प्रताप चौराहा, बर्लिंग्टन चौराहा या  रायल होटल चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगी।

इधर से जाएँ :

– आलमबाग-मवैया से नत्था तिराहा से बाएं नाका, रकाबगंज पुल, अमीनाबाद, कैसरबाग या नत्था तिराहा से दाहिने यू-टर्न करके मवैया, आलमबाग होकर गंतव्य को जा सकेंगे।

– नाका चौराहा से रकाबगंज पुल, अमीनाबाद, कैसरबाग या नत्था तिराहा, मवैया, आलमबाग होकर गंतव्य को जा सकेंगे।

– बांसमंडी/मोहन होटल तिराहा से एपी सेन रोड तिराहा से केकेसी होकर गंतव्य को जा सकेंगे।

– राणा प्रताप चौराहा से केकेसी या हीवेट रोड होकर गंतव्य को जा सकेंगे।

– हीवेट रोड तिराहा से गणेशगंज, नाका या अशोक लॉट चौराहा कैसरबाग होकर गंतव्य को जा सकेंगे।

– सदर कैंट एवं बुचड़ी ग्राउंड के कुंवर जगदीश चौराहा से नत्था तिराहा, नाका या मवैया आलमबाग होकर गंतव्य को जा सकेंगे।

– केकेसी तिराहा से लोको, सदर कैंट, एसएन ओवरब्रिज, लालबत्ती, बंदरिया बाग, गोल्फ क्लब चौराहा से गांधी सेतु होकर जा सकेंगे।

– उदयगंज, सिंचाई भवन से लालबत्ती या उदयगंज तिराहा से सदर ओवरब्रिज होते हुए  गंतव्य को जा सकेंगे।

कैंट के सदर ओवरब्रिज से कैंट या एसएन पेट्रोलपंप, कटाई पुल, बंदरिया बाग, गोल्फ क्लब चौराहा से गांधी सेतु,  संकल्प वाटिका, चिरैयाझील से अवध क्लार्क के पीछे से सीडीआरआई होते गंतव्य को जा सकेंगे।

– बंदरिया बाग चौराहा से गोल्फ क्लब, गांधी सेतु या लालबत्ती चौराहा से सदर कैंट होकर गंतव्य को जा सकेंगे।

– सचिवालय पास वाले वाहनों को सचिवालय के पीछे सड़क के  प्रवेश द्वार से सचिवालय  के अंदर जाने दिया जाएगा।

– बंदरिया बाग से सचिवालय का  पास लगे वाहनों को डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराह से विधान भवन के गेट-7 से अंदर जाने दिया जाएगा।

– कैसरबाग अशोक लॉट चौराहा से अमीनाबाद,  गणेशगंज, नाका, नत्था तिराहा, आलमबाग या परिवर्तन चौक, क्लार्क अवध होटल तिराहा से चिरैयाझील, संकल्प वाटिका या सिकंदरबाग  होकर जा सकेंगे।

– हजरतगंज चौराहा से अशोक मार्ग होते हुये मीराबाई मार्ग, सप्र मार्ग तिराहा, सिकंदर बाग चौराहा से संकल्प वाटिका तिराहा, चिरैयाझील तिराहा, मोती महल लॉन तिराहा से कृष्णा मेडिकल सेंटर होते हुए क्लार्क अवध तिराहा होकर गंतव्य को जा सकेंगे।

– महानगर या निशातगंज से आने वाला यातायात सिकंदर बाग चौराहा से वाईएमसीए चौराहा, डालीबाग कॉलोनी, पीएनटी (बालू अडडा) तिराहा, गांधी सेतु, जियामऊ, गोल्फ  क्लब, बंदरिया बाग, लालबत्ती, एसएन ओवरब्रिज कैंट होकर जा सकेगा।

– गोमतीनगर से वाईएमसीए चौराहा से संकल्प वाटिका, लक्ष्मण मेला, बंधा रोड से चिरैयाझील तिराहा होकर कृष्णा मेडिकल सेंटर के सामने से क्लार्क अवध तिराहा के रास्ते गंतव्य को जा सकेंगे।

– गोल्फ क्लब चौराहा से पार्क रोड चौराहा से दाहिने मुड़कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

– बैक ऑफ  इंडिया तिराहा से लीला तिराहा होकर नवल किशोर रोड की ओर होकर गंतव्य को जा सकेंगे।

– लालबाग चौराहा से कैपर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

– कैपर रोड तिराहा से हरिओम मंदिर, निशात हास्पिटल, कैसरबाग अमेरिकन लाइब्रेरी, बारहदरी, परिवर्तन चौक होकर गंतव्य को जा सकेंगे।

– चिरैयाझील एवं मोती महल लॉन तिराहा से कृष्णा मेडिकल सेंटर, क्लार्क अवध तिराहा, सीडीआरआई तिराहा या लक्ष्मण मेला बंधा, संकल्प वाटिका, सहारागंज, सिकंदर बाग होकर गंतव्य को जा सकेंगे।

– नरही/वाईएमसीए चौराहा से सप्रू मार्ग तिराहा या सिकंदर बाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

– आईटी चौराहा/कैसरबाग या चौक की ओर से आने वाला यातायात सुभाष चौराहा से परिवर्तन चौक होकर कैसर बाग अशोक लॉट चौराहा या क्लार्क अवध तिराहा से कृष्णा मेडिकल सेंटर, चिरैयाझील, लक्ष्मण मेला बंधा रोड, संकल्प वाटिका, पीएनटी, गांधी सेतु, (1090) चौराहा या सहारागंज, सिकंदर बाग होकर गंतव्य को जा सकेगा।

–  सुभाष/परिवर्तन चौक चौराहे से आईटी चौराहा एवं डालीगंज की ओर यातायात का संचालन जारी रहेगा।

– संकल्प वाटिका तिराहे से महानगर/निशातगंज की ओर से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें बैकुंठ धाम तिराहा, पीएनटी, गांधी सेतु, (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब, बंदरिया बाग, लालबत्ती, कैंट होकर अपने गंतव्य जा सकेंगी।        

– गोमतीनगर की तरफ  से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें गोल्फ क्लब, बंदरिया बाग, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर या संकल्प वाटिका से लक्ष्मण मेला बंधा रोड, चिरैयाझील क्लार्क अवध तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगी।

–  चारबाग से रोडवेज/सिटी बसें मवैया, आलमबाग, कुंवर जगदीश चौराहा कैंट, लालबत्ती, बंदरिया बाग, गोल्फ क्लब, गांधी सेतु, सिकंदर बाग या लक्ष्मण मेला बंधा रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगी।

– कैसरबाग से रोडवेज/सिटी बसें क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील, लक्ष्मण मेला बंधा रोड, संकल्प वाटिका, पीएनटी, गांधी सेतु, बंदरिया बाग, लालबत्ती, कैंट होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...