एटा में DIG और नोडल अधिकारी ने COVID-19 को लेकर किया भ्रमण

0 354

एटा में पुलिस नोडल अधिकारी एवं डीआईजी अलीगढ़ रेंज डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने एटा पहुंचकर जनपद में बढ़ते कोविड-19 के असर को लेकर जिले में भ्रमण किया और ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे सुरक्षा उपायों का जायजा लिया, इसके अलावा इस दौरान जिले के अधिकारियों से जिले की कानून व्यवस्था पर भी चर्चा की और हाल ही में आईएसओ सर्टिफिकेट मिले थाना रिजोर का निरीक्षण भी किया गया जिसमें थाने की साफ सफाई को देख डीआइजी ने थानाध्य्क्ष की कार्यशैली और स्वछता की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें-चहेती कम्पनी को काम नहीं मिला तो छपवा दी झूठी खबर,जानें पूरा मामला

Related News
1 of 89

दरअसल आज उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में वहां के नोडल अफसर को पहुंचना था। इसी के तहत अलीगढ़ रेंज के डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह एटा पहुंचे और इस दौरान सबसे पहले उन्होंने पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जनपद में लॉकडाउन का प्रभावी रूप से पालन कराए जाने और हॉटस्पॉट एरिया में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश देते हुए सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए है, और वही अधिकारियों से जिले में कानून व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। वही डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने पुलिस लाइन में लाइन परिसर,आरक्षी बैरक,कैंटीन, कार्यालय यातायात कार्यालय आदि का भ्रमण किया।

इसके बाद डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह थाना रिजोर पहुंचे और थाने का निरीक्षण किया वही आपको बताते चलें कि जिले का रिजोर थाना कुछ समय पहले तक काफी खस्ताहाल हालत में था। उसी को लेकर रिजोर थाना प्रभारी डॉ सुधीर सिंह ने जन सहभागिता से थाने का जीर्णोद्धार कराया और वही थाना प्रभारी सुधीर कुमार की कुशल कार्यशैली को लेकर हाल ही में थाने का जीर्णोद्धार सहित इस थाना रिजोर को आईएसओ सर्टिफिकेट भी मिला है जिसमे यहाँ के मौजूदा एसएचओ डॉ सुधीर सिंह की अहम भूमिका देखी गई है। जिसको लेकर जनपद में थाना रिजोर प्रभारी डॉ सुधीर सिंह की कुशल कार्यशैली की क्षेत्रीय और जनपद के लोग जमकर प्रशंशा करते देखे जा रहे है।

(रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...