पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी की पहचान जुम्मन शाह के रूप में हुई है.

0 53

उत्तर प्रदेश के एटा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है मुठभेड़ के बाद एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। मामला है कोतवाली नगर के क्रिश्चियन कॉलेज के पास हुई लूट की सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस तथा स्वाट टीम ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश ने आगरा रोड़,जावड़ा नहर पुल के पास पुलिस पर फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़ें-बड़ा खुलासाः गैंग्स ऑफ वासेपुर की तर्ज पर प्रतापगढ़ में चल रहा था ये खेल

आपको बता दें कि पूरा मामला एटा कोतवाली नगर के क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के समीप का है, जहां एक शख्स से बदमाशों ने मोबाइल फोन नगदी और मोटर साइकिल लूट कर भाग रहे हैं एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। वही एटा एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विनय कुमार ने फोन पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर अशोक कुमार सिंह एटा को सूचित किया कि एक काले रंग की हीरो होंडा पैशन प्रो पर दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसकी बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल नं- यूपी 83 एडी 1579, सैमसंग गुरु मोबाइल फोन और 4500 रुपए नकद थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत क्रिश्चियन कॉलेज के पास लूट लिये हैं।

Related News
1 of 89

यूपी में जारी है पुलिस पर हमला, अब यहां ग्रामीणों ने लगा दी आग !..

इस सूचना पर कोतवाली नगर, कोतवाली देहात पुलिस तथा स्वाट टीम ने आगरा रोड पर उसका पीछा किया और जावड़ा नहर पुल के पास पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में दोनों ओर से हुई फायरिंग में अभियुक्त जुम्मन शाह के बाएं पैर और स्वाट टीम के एक आरक्षी महेंद्र प्रताप के दाहिनें हाथ में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। मौके से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और कुल 4500 रुपए नकद तथा एक तमंचा और कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं। घायल अभियुक्त तथा आरक्षी को जिला चिकित्सालय एटा में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों उपचाराधीन हैं।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान जुम्मन शाह के रूप में हुई है जो एक सक्रिय अपराधी है।साथ ही थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद का हिस्ट्रीशीटर और टॉप -10 अपराधी है।जो डकैती, दोहरे हत्याकांड, लूट, जबरन वसूली और गैंगस्टर एक्ट जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ एटा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के विभिन्न थानों में बीस से अधिक मामले दर्ज हैं। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...