राजधानी में अब समाचार पत्रों के कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं और पुलिस उन्हें भी कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने के नाम पर छल रही है। उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित ऐशबाग स्थित समाचार पत्र में मशीन आपरेटर के पद पर कार्यरत भैया लाल मौर्या से मलिहाबाद में बदमाश मोबाइल, बैग, नगदी, बाइक की चाभी लूट ले जाते हैं लेकिन पुलिस दस दिन बाद भी खाली हाथ है और केवल प्रार्थना पत्र लेकर उनको टरका रही है।
यह भी पढ़ें-कुख्यात डाकू वीरप्पन की बेटी को भाजपा ने सौंपी अहम जिम्मेदारी
भैया लाल मौर्या रात लगभग 1:30 बजे ऐशबाग स्थित अपने आफिस से ग्राम घुसौली, मलिहाबाद अपने घर जा रहे थे और आम्रपाली वाटरपार्क के पास लाल पल्सर सवार बदमाशों ने उनकी प्लेटीना बाइक को आगे गाडी लगा कर रोक दिया। गोली मारने की बात करते हुए बदमाशों ने उन्हें डंडे से मारा और एंड्रॉयड मोबाइल, बैग, गाडी की चाभी तथा लगभग 13 हजार रुपए नगद लूट कर फरार हो गए। इसके बाद भैया लाल 5 किलोमीटर तक बाइक को घसीट कर मलिहाबाद थाने पहुंचे और सूचना दी। श्री मौर्या ने बताया कि मुंशी गौतम ने वायरलेस पर सूचना दी और दरोगा सुरेन्द्र ने वाटरपार्क के आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी देखी लेकिन बूंदाबांदी के चलते तस्वीरें साफ नहीं हो सकी।
दस दिनों से न्याय की तलाश में भटक रहे मशीन आपरेटर को मलिहाबाद पुलिस कोर्ट-कचहरी से बचने का मशविरा दे रही है। एक तरफ बदमाशों के हाथों मार खाने के बाद भैया लाल शारीरीक रूप से चोटिल है और दूसरी तरफ धन व मोबाइल की लूट उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रही है।