स्वास्थ्य मंत्री अचानक पहुंचे जालौन, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0 28

देश में फैली वैश्विक महामारी को लेकर प्रदेश सरकार चिंतित है और प्रदेश के मुखिया लगातार अपनी टीम 11 के साथ बैठक करके इस पर नजर बनाये हुये है। वही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी प्रदेश के प्रत्येक जिले में जाकर कोरोना की स्थिति का जायजा ले रहे है।

यह भी पढ़ें-अरे! सपा नेता व पूर्व विधायक ने सीएम योगी को ये क्या कह डाला…

कोरोना की स्थिति का जायजा लेने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह जालौन के उरई जिला अस्पताल औचक निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही अस्पताल में होने वाली टेस्टिंग को बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह झांसी स्थिति का जायजा लेने जा रहे थे, इसी दौरान उन्होंने उरई जिला अस्पताल का औचक निरीक्षक किया, जहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही कोरोना की होने वाली टेस्टिंग के बारे में जानकारी ली।

अस्पताल का निरीक्षण करने और कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है और टेस्टिंग बढ़ने से कोरोना के मरीजों में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रतिदिन 200 लोगों की टेस्टिंग होती थी, लेकिन वह अब यह टेस्टिंग बढ़कर 40 से 42 हजार हो गई है। उन्होंने कहा कि कानपुर-झांसी सहित 12 शहरों में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाई गई है, साथ ही कानपुर और झांसी में एंटीजन टेस्टिंग की शुरुआत की जा रही है, जिससे लोगों की बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा पता चल सके।

Related News
1 of 35

यूपी में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, इन जिलों में लगातार बढ़ रहे आंकड़े

वही प्रदेश को जल्द से जल्द कोरोना से मुक्ति के लिये लक्ष्य रखा गया है। वहीं उन्होंने बताया कि पूल टेस्टिंग के हिसाब से केवल 25 प्रतिशत ही प्रदेश में मामले आ रहे हैं, इसके अलावा प्रदेश में लगातार स्क्रीनिंग कराई जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा मामले सामने आ सके, जिससे उनका बेहतर इलाज कराया जा सके। उन्होंने बताया कि कैंसर सहित गंभीर घातक बीमारी वाले मरीजों की भी जांच कराई जा रही है और उनके लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था भी कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि जितनी ज्यादा हम टेस्टिंग कराएंगे उतनी ही मृत्यु दर को कम कर सकते हैं। इसके अलावा प्रदेश में केवल 2 दिन ही साप्ताहिक बंदी रहेगी इसके अलावा उस दिन बाजार बंद किया जाएगा। वहीं जिला अस्पताल में सर्जन और फिजीशियन की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द से जल्द अस्पताल में दोनों चिकित्सकों की नियुक्ति की बात कही है।

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...