कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का विभाग अगले 2 दिन के लिए सील कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-यूपीः शराब को लेकर बड़ी खबर, जानें ‘मिनी लॉकडाउन’ के दौरान कब-कब और कैसे खुलेंगी दुकानें
शनिवार को पंचायती राज मुख्यालय पर 2 अधिकारी कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद पायलट के दफ्तर को सील करने का निर्णय लिया गया. मुख्यालय को आज और कल सील रखा जाएगा. राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत विभाग बंद रहेगा. इस दौरान सभी अधिकारी, कर्मचारी फोन पर उपलब्ध रहेंगे, लेकिन मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे.
डिप्टी सीएम और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट इस वक्त राजस्थान से बाहर और पार्टी से नाराज चल रहे है. राज्य की ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के तहत वो दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. जानकारी ये भी मिली है क़ि आज जेपी नड्डा की मौजूदगी में वो बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.