आईपीएल से पहले रंग में लौटे रैना,49 गेंदों में जड़ा शानदार शतक
स्पोर्ट्स डेस्क — टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेशा रैना ने जबर्दस्त शतक के साथ फॉर्म में वापसी की है. यूपी के कप्तान रैना ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 मुकाबले में बंगाल के खिलाफ 59 गेंदों में 126 रनों की नाबाद पारी खेली है.
रैना के साथ युवा बल्लेबाज़ अक्षदीप नाथ ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की और 43 गेंदों में 80 रन बना दिए.बता दें कि सैय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में आज यूपी और बंगाल के बीच मुकाबला जारी है, जिसमें उत्तर प्रदेश के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यूपी को पहले ही ओवर में ओपनर बल्लेबाज समर्थ सिंह के रूप में बड़ा झटका लगा, लेकिन इसके बाद बैटिंग करने आए कप्तान रैना ने क्रीज पर आते ही बड़े शॉट्स खेलकर अपने इरादे जाहिर कर दिये.
रैना ने महज 49 गेंदों में ही अपना शतक जड़ दिया. रैना के नाबाद १२६ के अलावा युवा अक्षदीप नाथ ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की और 43 गेंदों में 80 रनों की मदद से यूपी ने बंगाल के सामने जीत के लिये 20 ओवरों में 236 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा. रैना ने अपनी पारी की शुरुआत काफी तेजी से की और सिर्फ 22 गेंदों में ही अपना अर्धशतक जड़ दिया. अर्धशतक लगाने के बाद रैना ने संभलकर खेलना शुरू किया। अपनी पारी के दौरान रैना ने 13 चौके और 7 छक्के भी लगाए.
इस दौरान यूपी के कप्तान सुरेश रैना ने इस मैच में अपने टी-20 करियर के 7000 रन भी पूरे किये. अब रैना के अलावा सिर्फ विराट कोहली ही इस फॉर्मेट में 7 हजार से ज्यादा रन बना पाएं हैं. अब तक रैना इस फॉर्मेट में 4 शतक लगा चुके हैं. उनसे पहले इस फॉर्मेट में 2 और भारतीय बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 4 शतक लगाए हैं.बता दें कि रैना को हाल ही आईपीएल में उनकी पुरानी फ्रेंचाइज़ चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन कर उनमें अपना भरोसा जताया था.