ऋतुराज’बसंत’ की अगवानी को लेकर सभी में उत्साह,महिलाओं ने पतंगबाजी में भी दिखाए हाथ
फर्रुखाबाद — ऋतुओं के राजा बसंत की अगवानी लेकर जहां पूरे देश में तरह-तरह की तैयारियां की चल रही हैं।वहीं उत्तर प्रदेश का फर्रुखाबाद जिला भी किसी से कम नहीं है। यहां बसंत पंचमी में पूजा पाठ के अलावा पतंग उड़ाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है।
खास बात यह है कि यहां बसंत पंचमी पर होने वाले इस आयोजन में सिर्फ शौक ही नहीं बल्कि कौमी एकता की भी झलक देखने को मिलती है।फर्रुखाबाद में ऋतुओं के राजा बसंत की अगवानी को लेकर हर किसी में उत्साह है। आखिर ऐसा हो भी क्यों न। आखिर यहां सदियों से बसंत पंचमी पर पतंग उड़ाने की परंपरा चली आ रही है। इस दिन छोटा हो या बड़ा, महिला हो या पुरुष हर किसी में पतंग उड़ाने का उत्साह देखने लायक होता है। लोग इस दिन को खास बनाने के लिये अभी से ही पतंगबाजी की प्रेक्टिस कर रहे हैं। जिसमें शहर की महिलायें भी कम नहीं हैं।
हालांकि इस बार मंहगाई ने पतंग के शौक़ीन के लिये थोड़ी मुश्किलें जरुर पैदा कर दीं हैं। कच्चा माल महंगा होने से पतंग के दामों में दुगना फर्क पड़ा है। जिसका असर दुकानों पर ग्राहकों की कम भीड़ में साफ देखा जा सकता है। ऐसे में पतंगबाजी के शौक़ीन लोग जेब देखकर खर्च कर रहे हैं। जिससे दुकानदारों में थोड़ी मायूसी जरुर है।
अब चाहे जो भी त्योहार तो मनाना ही है। लिहाजा थोड़ी ही सही लेकिन पतंगें खरीदकर लोग इसे उड़ाने और सामने वाले की पतंग काटने की तैयारी में अभी से ही जुट गये हैं। दिलचस्प बात यह है कि इसमें हिन्दू हो या मुस्लिम हर कोई बिना किसी भेदभाव के पतंगबाजी की तैयारी करने में इस दिन व आयोजन का मजा लेने को लेकर उत्साहित हैं। सही मायनों में इस तरह के आयोजन फर्रुखाबाद की गंगा जमुनी तहजीब के प्रतीक है।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)