उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निरंतर भूमाफियाओं पर नकेल कसने के लिए नए नए फंडे अपनाती रहती है। नए नए शासनादेश जारी करती रहती है फिर भी भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है।
यह भी पढ़ें-कारागार राज्य मंत्री के जनता दरबार में सोशल डिस्टेंसिंग की उडी़ धज्जियां
सदर तहसील के खरगापुर में भूमि विवादों से आए दिन थाना विस्तार में नए नए मामले पहुँचते रहते लेकिन मामला राजस्व से जुड़ा होने के कारण पुलिस कार्यवाही करने में असमर्थ रहती है और राजस्व से जुड़े मामले की आख्या लगाकर भेज देती है मामला निस्तारित हो जाता है।
हाल में ही उपजिलाधिकारी सदर पल्लवी मिश्रा के शासन काल मे अभियान चलाया गया था जिसमे सरकारी भूमियों पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग का भी आरोप लगाया गया था। जिसके बाद मामले को रफ़ा -दफा कर ठण्डा कर दिया गया था।
जिलाधिकारी लखनऊ के द्वारा अभियान जारी रखने के दिए गए निर्देश ठण्डे-
जिलाधिकारी लखनऊ ने निरंतर अभियान जारी रखने के आदेश दिए हुए थे। भूमाफियाओं और शासकीय जमीनों पर नियम विरूद्ध कब्जा करने वाले लोगों पर दण्डात्मक कार्यवाही करने का आदेश देते हुए शासकीय भूमियों को संरक्षित कराने के सख्त निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिए थे। साथ ही निर्देश दिया था कि शासकीय जमीनों पर कब्ज़ा करने वालो को किसी भी दशा में बक्शा नही जाए और अवमुक्त कराई गई भूमि के संरक्षण के लिए समस्त उप जिलाधिकारी आवश्यक कार्यवाही करें ताकि उक्त भूमियों पर दुबारा अतिक्रमण न होने पाए।
पीड़ित पन्ने लाल ने लगाया भूमाफिया रामगोपाल रावत पर आरोप-
अवधपुरी खण्ड दो कौशलपुरी खरगापुर निवाशी पन्ने लाल ने बताया कि भूमाफिया रामगोपाल रावत ने फर्जी अभिलेखों को तैयार कर मेरी जमीन व सार्वजनिक रास्ते की फर्जी रजिस्ट्री कराकर बीते दिनों दबंग गुंडो को बुलाकर जमीन पर कब्जा जमा लिया है अब आए दिन रामगोपाल रावत पीड़ित पन्ने लाल का सपोट करने वाले लोगो को फसाने का प्रयास करता रहता है।
रामगोपाल रावत पर राजधानी के गोमतीनगर में कई अपराध पंजीकृत है। अभी भी भूमाफिया के द्वारा कई अलग अलग जगहों पर अवैध प्लाटिंग कर निर्माण कराया जा रहा है।