लखनऊ नगर निगम पहली बार कर रहा ट्रेंचलेस नाले का निर्माण

यह नाला तकनीकी रूप से भी काफी कुशल है।

0 24

महापौर श्रीमती संयुक्ता भटिया ने नगर निगम द्वारा पहली बार बनाये जा ट्रेंचलेस नाले के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया।नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे यह नाला तकनीकी रूप से भी काफी कुशल है।

यह भी पढ़ें-कानपूर शूटआट से पहले भी खाकी की दगाबाजी से गई थी 9 पुलिसकर्मियों की जान

Related News
1 of 450

लगभग एक किलोमीटर लंबा यह नाला आलमनगर और मोहान रोड रेलवे ट्रैक के बीच लगभग 5000 की आबादी को कवर करेगा।यह नाला निर्माण हो जाने के बाद स्थानीय आबादी को जलभराव से मुक्ति मिलेगी।

गौरतलब है कि यह क्षेत्र जलभराव की समस्या से काफी दिनों से जूझ रहा था जिसका संज्ञान लेते हुए महापौर ने जनता को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए आश्वस्त किया था।

इस अवसर पर महापौर संग नगर अभियंता श्री अख्तर ज़ैदी,अवर अभियंता श्री राजेन्द्र कुमार जी,सहायक अभियंता श्री आशुतोष गुप्ता जी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...