कानपुर में मल्टी-लेवल पार्किंग का बेसमेंट धंसा, 2 मजदूरों की मौत
कानपुर–शहर में शनिवार को निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में उस समय लोगों में चीख – पुकार मच गयी जब बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से 7 मजदूर दब गए। इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मजदूरों को निकालने के लिए सेना को बुलाया गया है।
घटना कानपुर के माल रोड चौराहा स्थित फूलबाग की है। यहां दोपहर में एक निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट की खुदाई चल रही थी। करीब 15 फीट गहरे गड्ढे के अंदर मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान मिट्टी की दीवार भरभरा कर मजदूरों पर जा गिरी। इस हादसे में 7 मजदूर दब गए। मजदूरों के दबने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद राहत कार्य शुरू कर मिट्टी हटाकर मजदूरों को निकाला गया। सभी मजदूरों को उर्सला हॉस्पिटल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने लवकेश और रामविन्द्रा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मनोज, सुभाष, अनुज, हीरालाल और दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी का इलाज जिला हॉस्पिटल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, मृतक लवकेश रायबरेली का रहने वाला था, जबकि रामविन्द्रा प्रतापगढ़ का निवासी था।