बड़ी खबरः 8 पुलिसकर्मियों का ‘हत्यारा’ विकास दुबे कर सकता है सरेंडर, छावनी में तब्दील कचहरी

विकास दुबे की तलाश में पुलिस की 25 टीमें अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही है..

0 212

उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराधी को दबोचने गई पुलिस पर हमला कर डीएपी समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले बदमाशों की अब खैर नहीं है, क्योंकि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस लगातर दबिश दे रही है। इस बीच खबर आ रही है कि 8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे अदालत में सरेंडर कर सकता है।

ये भी पढ़ें..यूपी में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का चौकाने वाला खुलासा, दारोगा सस्पेंड

कानपुर कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे खीरी की किसी भी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। इस इनपुट के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। एसपी की अगुवाई में मोहम्मदी की एडीजे कोर्ट परिसर को पुलिस ने घेर लिया है।

फोटो-पीटीआई

विकास दुबे की तलाश में लगी पुलिस की 25 टीमें

विकास दुबे की तलाश में पुलिस की 25 टीमें अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही है। इन सभी इलाकों में जहां विकास के परिवार वाले या रिश्तेदार रहते हैं। विकास दुबे के नेपाल भागने की भी आशंका है, लिहाजा खीरी जिले की पुलिस भी अलर्ट है। इसके साथ ही नेपाल बॉर्डर पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहां के सभी थानों में दुबे की फोटो चस्पा कर दिए गए हैं। पुलिस ने अब तक इस मामले में पूछताछ के लिए 12 लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे कि जल्द से जल्द उसे पकड़ा जा सके।

Related News
1 of 812
छावनी में तब्दील कचहरी

उधर शनिवार दोपहर यह इनपुट मिला कि विकास खीरी की किसी भी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है तो पुलिस-प्रशासन चोकन्ना हो गया। लखीमपुर की अदालत तो सैनिटाइजेशन के नाम पर प्रशासन ने बंद करा दी और पूरा फोर्स मोहम्मदी पहुंच गया। एडीजे कोर्ट परिसर की अभेद्य घेराबंदी कर ली गई है।

Kanpur Encounter: Bikaru Is An Impregnable Fort For Vikas Dubey ...

बता दें यूपी के कानपुर से सटे बिकरु गांव में शुक्रवार को तड़के पुलिस और विकास दुबे गिरोह के बीच हुए खूनी मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ में गिरोह के दो हमलावर भी मारे गए हैं। जिसके बाद पुलिस विकास दुबे व उसके गैंग को लगातार तलाश रही है। यहीं प्रशास ने उसके घर को तोड़वा दिया है।

ये भी पढ़ें..UP: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...